जानें कब मनाया जाता है बेटियों के सम्मान में ”राष्ट्रीय बेटी दिवस”

हमारे देश भारत में बेटियों को लक्ष्मी माना जाता है। बेटी के होने से घर गुलजार रहता है घर की रौनक कहलाती है बेटिया। कहा जाता है बेटिया जिस घर में जन्म लेती है उस घर में कभी लक्ष्मी का कमी नहीं होती। बेटियां बुरे वक्त की साथी होती है। बेटी भगवान का अनमोल तोहफा होती है जिसे पिता परी की तरह संभालकर रखता है।

उसकी देखभाल में पूरा परिवार लगा रहा है। बेटी के महत्व सभी को थोड़ी पता चल पता बेटी किसी की बहन होती है तो किसी की पत्नी तो किसी मां होती है। पर उसका प्यार कभी किसी के लिए कम नहीं होता और उसके प्रेम को जताने के लिए खास दिन होना जरूरी है, जो पूरी तरह सिर्फ बेटियों को समर्पित हो। जिस तरह देश और दुनिया में मदर्स डे, फादर डे, टीचर्स डे और चिल्ड्रन डे मनाते हैं, उसी तरह डॉटर्स डे भी खास दिन है। इसे भी उतने ही जोश के साथ मनाना चाहिए । क्योकि आज के समय में बेटिया क्या कुछ नहीं कर रही है। अपने देश के लिए हर क्षेत्र में झंड़े गाड़ रही है। हमारे देश में बेटियों के सम्मान में हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को राष्ट्रीय बेटी दिवस (National Daughter’s Day) मनाया जाता है। इस साल भारत में राष्ट्रीय बेटी दिवस 27 सितंबर 2020 को मनाया जाएगा।

देखा जाए तो आज के समय में भी हमारे समाज में बेटियों को बेटे से कम समझा जाता है। इसी सोच के चलते रोजना किसी न किसी बेटी के सपने टूटते है उन्हें पराया धन समझकर ज्यादा पढ़ाया भी नही जाता है। उन्हें सिर्फ घर और रसोई की चार-दीवारों तक सीमित रखा जाता है।

LIVE TV