जानें ऐसा क्या काम किया 103 साल की बुजुर्ग महिला ने जो आज के युवा भी न कर पाएंगे

 

उम्र कभी आपके आड़े नहीं आती है जब आप में कुछ कर गुजरने की चाहत होती है. अमेरिका की जुलिया हॉकिन्स भी इसी का एक उदाहरण हैं.  इनकी उम्र 103 साल हो चुकी है. लगातार प्रतियोगिताओं में वे जीत हासिल करती रहतीहैं. हाल ही में इन्होंने अपने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड से थोड़े से ज्यादा वक्त में सौ मीटर की रेस जीती है.

Julia Hawkins

साल 2017 में जुलिया हॉकिन्स ने कम समय में सौ मीटर की रेस पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. साल 2017 में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसके बाद उन्हें HURRICANE का नाम दिया गया. साल 2019 में न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क  में सीनियर गेम्स में 50 और 100 मीटर की रेसों में गोल्ड मेडल जीता है.

हॉकिन्स ने बताया कि- मैंने जो भी किया, उससे बहुत रोमांचित हूं, लेकिन मैंने जितना किया है उतना अच्छा नहीं किया. मैं नहीं जानता कि क्या यह इसलिए हुआ है कि मैं अधिक उम्र की हूँ  या शायद यह माहौल था. हॉकिन्स चार बच्चों की माँ, तीन बच्चों की दादी और तीन बच्चों की परदादी हैं. वह सौ साल की उम्र में दौड़ने के लिए निकलीं.

नेशनल सीनियर गेम्स असोसिएशन के मुताबिक वह अमेरिकी ट्रैक पर दौड़ने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं. हॉकिन्स ने अपनी लंबी उम्र को लेकर कहा कि वो खुद को व्यस्त रखती हैं और चलती रहती हैं. वो कोई विशेष कसरत नहीं करती. साथ ही वह पहले कसरत करती थीं पर अब उन्हें इसकी जरुरत नहीं है. वह हमेशा अपने खाने और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहती हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून ने दी दस्तक, हंसनुमा रहेगा उत्तराखंड का मिजाज

हॉकिन्स अपनी अधिकांश गतिविधियाँ घर के बगीचे में काम करने के दौरान ही करती हैं. उनके पति ने एक बॉक्स तैयार किया है, जिसमें वह अपने सारे मेडल रख सकें. जब उनसे अगली रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो नहीं जानती. जब आप 103 साल के होते हैं तो हर दिन चमत्कार की तरह होता ही है.

 

 

LIVE TV