जानिए Oppo K3 का टीजर हुआ जारी, 19 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च…

Oppo K3 का टीजर पेज अमेजन इंडिया पर लाइव हो गया है। वहीं ओप्पो ने भी Oppo K3 की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि भी कर दी है। Oppo K3 को 19 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। अमेजन पर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है और नोटिफाई मी का बटन भी दिख रहा है।

 

 

बता दें कि Oppo K3 को कंपनी ने इसी साल मई में चीन में लॉन्च किया है। ओप्पो के3 की खासियतों की बात करें तो इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo K3 की भारत में संभावित कीमत हैं।

पुलिस की शर्मनाक हरकत: लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई, तो बॉडी को नहर में फेंक दिया !

जहां Oppo K3 की चीन में शुरुआती कीमत 1,599 चीनी युआन यानि करीब 16,100 रुपये है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899 युआन यानि करीब 19,100 रुपये है। वहीं इस फोन के टॉप वेरियंट 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,299 चीनी युआन यानि करीब 23,200 रुपयेOppo K3 की स्पेसिफिकेशन निर्धारित हैं।

दरअसल फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलरओएस 6.0 है। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 दिया गया है। Oppo K3 में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। Oppo K3 का कैमरा और कनेक्टिविटी हैं।

दरअसल कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का पॉप अप स्टाइल में है। इस फोन में 3765mAh की बैटरी है जो ओप्पो की फास्ट चार्जिंग VOOC 3.0 को सपोर्ट करती है।

 

LIVE TV