जानिए 2 किलोमीटर लंबी ट्रेन दौड़ाकर इंडियन रेलवे ने नया बनाया रिकॉर्ड…

नई दिल्ली : दुष्यंत कुमार की लिखी पंक्ति है कि तू किसी रेल सी गुजरती है, मैं किसी पुल सा थरथराता हूं मशहूर कविता की इस पक्ति का दूसरा वर्जन मसान फिल्म में गाने की शक्ल में सामने आ चुका है. 90’s में पैदा हुए लोगों का इस गाने के साथ खास कनेक्शन है। वहीं जब भी कान में पड़ जाए तो दिन बन जाए हैं। लेकिन गाने की इस पंक्ति से ही गाने का भाव बिल्कुल स्पष्ट है, इसीलिए इसमें जोड़-घटाव नहीं करते हैं।

 

ट्रेन

 

 

बता दें की यहां कवि ने माशूका को एक रेल का पर्याय माना है, जिनके गुज़रने से आशिक का दिल और दिमाग किसी पुल सा थरथरा जाता है. दुष्यंत कुमार ने पुराने दौर में इस पंक्ति को उस जमाने की रेल से जोड़कर लिखा है।

जानें प्रदोष व्रत के दिन क्यों की जाती है शिव की आराधना

देखा  जाये तो अगर ये कविता आज की तारीख में लिखी जाती को कुछ इस तरह का होता- तू किसी रेल से गुज़रती है और मैं किसी पुल सा लगातार-बारंबार थरथराता हूं। क्योंकि रेलवे ने 2 किलोमीटर लंबा रेल चलाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। लेकिन अमूमन रेल की लंबाई 700-750 मीटर की होती है, लेकिन 2 किलोमीटर की रेल चलने के बाद अगर ये पुल से गुज़रेगी तो सोचिए बेचारा कितनी देर तक थरथराएगा हैं।

दरअसल भूमिका ज्यादा हो गई अब सीधा खबर पर आते हैं. साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 2 किलोमीटर लंबा रेल चलाकर रिकॉर्ड बनाया है. इस रेल में एक नहीं 2 नहीं बल्कि 3 मालगाड़ी एक साथ जोड़े गए थे। जहां रेलवे ने इस रेल को एनाकोंडा नाम दिया हैं। वहीं जिस भी स्टेशन से भी ये रेल गुजरी वहां खड़े यात्री और लोग बस देखते रह गए हैं क्योंकि उनके सामने से चल रही रेल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी।

 

LIVE TV