जानिए 10 के 10 बल्लेबाज जो हुए 0 पर बोल्ड , दुनिया में ये महान बेइज्जती किसी की नहीं हुई होगी…

नई दिल्ली : क्रिकेट बड़ी दिलचस्प गेम है. कहीं खबर आती है कि टीमें 50 ओवरों में 500-500 रन छूने को हैं. और कहीं से खबर आती हैं कि टीम का कोई भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाया।

 

मैच

 

तो जान लीजिए कि एक मैच हुआ हैं। वहीं 9 टीमों के बीच था। लेकिन पहले बैटिंग करने वाली टीम का हर खिलाड़ी अंडा बनाकर लौट आया।  अब हैरानी इस बात की भी कि 10 के 10 बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए हैं। शुक्र मनाइए गेंदबाजी करने वाली टीम का कि उन्होंने 4 रन एक्सट्रा के दे दिए औऱ स्कोर 0 से बढ़कर 4/10 हो गया हैं।

योग्यता आधारित इमिग्रेशन सिस्टम का प्रस्ताव लेकर आएंगे ट्रंप

बता दें की ये मैच गुरुवार यानी 15 मई को केरल में कोचि शहर में मल्लापुरम में हुआ। टीमें थीं कसरगोड औऱ वयानाड कीं हैं। ये अंडर-19 वीमन्स क्रिकेट का इंटर-डिस्ट्रिक्ट मैच था। जहां 4 रनों के स्कोर पर ऑल आउट होने वाली टीम है कसरगोड की और जीतने वाली टीम है वयानाड की हैं।

वहीं ये वयानाड है जहां से राहुल गांधी अमेठी के अलावा दूसरी सीट पर चुनाव लड़ रह हैं। खैर, मैच पर लौटते हैं. ये यूं तो रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होगा क्योंकि ये ऑफिशियल मैच नहीं था। लेकिन मगर ये है कि ये अपने आप में अद्भुत रिकॉर्ड है। जहां पहली टीम ने चार रन बनाए और दूसरी टीम ने पहले ही ओवर में 5 बनाकर मैच 10 विकेट से जीत भी लिया हैं।

 

LIVE TV