जानिए सामने आई दुनिया की सबसे सस्ती मशीन, सिर्फ 400 रुपये में अब शुद्ध होगी घर की हवा…

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IITD) के पूर्व छात्रों (Alumni ) ने एक ऐसा नैनोक्लीन एसी फिल्टर बनाया है जो एसी की ठंडी हवा को साफ भी कर देगा. ये फिल्टर एक घंटे में 90 फीसदी धूलकण और प्रदूषक (Pollutent) का प्रवेश रोकने में सक्षम है. इसकी लागत बेहद कम और फायदे बहुत ज्यादा बताये जा रहे हैं.

शुद्ध हवा

शोधकर्ता आईआईटी के एलुमनी प्रतीक ने बताया कि यह सबसे किफायती नैनो क्लीन एसी फिल्टर हैं. इस सूक्ष्म एसी फिल्टर की लागत सिर्फ 399 रूपये है. यह नैनोफिल्टर व्यवसायीकरण के लिए बाजार में तैयार है.

जानिए अगर आपके पास ये हैं डिग्री तो आसानी से कमायें 25 हजार प्रतिमाह वेतन, जाने कैसे…

बता दें की इससे जुड़े अन्य शोधकर्ताओं का दावा है कि यह करीब एक घंटे के अंदर पार्टिकुलेट मैटर 2.5 को रोकने में सक्षम है और इस प्रकार यह सांस से जुड़ी बीमारियों की आशंका को भी कम कर देता है.

 

दरअसल शोधकर्ता प्रतीक ने बताया कि डब्ल्यूएसओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हम 80 फीसदी समय अपने घर के भीतर गुजारते हैं. बाकी घर के बाहर हम 10 फीसदी समय ही बिताते हैं. ऐसे में हमें सबसे ज्यादा खतरा रात के वक्त घर के भीतर अशुद्ध हवा से रहता है. इसी को देखते हुए हमनें नैनोक्लीन एसी फिल्टर बनाया है. जोकि विंडो और स्पलिट एसी दोनों में लग सकता है.

 

लेकिन इसका प्रयोग करने के लिए हमें एसी के बाहर प्लास्टिक ढक्कन को हटाकर जाली में लगाना होगा. ऐसे में एसी से साफ हवा मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस पदार्थ का प्रयोग हमने ऑफिस, घर अन्य जगहों पर किया है और हमें सकरात्मक प्रमाण मिला है. इसको देखते हुए हम इस पदार्थ को मार्केट में ला रहे हैं. इस पदार्थ की मदद से बिना एयर प्यूरीफायर के शुद्ध हवा मिल पाएगी. इसे कई कंपनियों की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

 

LIVE TV