जानिए वोटिंग थमने के बाद कैसा है दिग्गजों के ट्विटर का हाल, कहीं हलचल तो कहीं सन्नाटा सा छाया…

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के सभी चरणों की वोटिंग के बाद अब नतीजों पर सभी की नजर है। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक की धड़कनें तेज हैं। जहां चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आने के बाद बीजेपी के समर्थकों में उत्साह है तो वहीं विपक्ष मायूस दिख रहा है।

चुनाव

बता दें की नतीजों के इंतजार का असर नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी दिख रहा है, 19 मई के बाद से ही बड़े नेताओं की ओर से ट्वीट की संख्या घट गई है।

हो जाये सावधान : सोशल मीडिया के जरिए आतंकी भर्ती कर सकता हैं पाकिस्तान…

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , प्रियंका गांधी या अन्य कोई विपक्ष का नेता हैं। 19 मई को मतदान के आखिरी दिन के बाद उस दिन से अब तक यानी करीब दो दिनों में नेताओं के ट्विटर का क्या हाल है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले नेताओं में PM मोदी का नाम सबसे आगे रहता है. चुनावी दिनों में पीएम के ट्विटर अकाउंट से औसतन 4-5 ट्वीट होते थे, किसी दिन तो इनसे भी ज्यादा होते थे।

दरअसल लेकिन 19 मई के बाद प्रधानमंत्री के ट्वीट करने की रफ्तार थमी है। 19 को उन्होंने अपने अकाउंट से केदारनाथ यात्रा की तस्वीरें जारी की और उसके बाद सिर्फ कल एक ट्वीट किया जिसमें एक बैठक का जिक्र था।

 

LIVE TV