जानिए लालटेन जलाने के पहले भी सोचेगा पाकिस्तानी नागरिक , जाने वजह…

नई दिल्ली : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम शतक पार कर सकता है। इसके साथ ही डीजल से लेकर के केरोसीन के दाम 15 फीसदी तक बढ़ाने की सिफारिश वहां के पेट्रोलियम प्राधिकरण ने की है।

 

 

pakistani

 

पहले से ही महंगाई से परेशान वहां की जनता के लिए और दिक्कतों का इजाफा हो जाएगा। इससे अन्य रोजाना प्रयोग होने वाले सामान की कीमतें और बढ़ने की उम्मीद है।

 

बड़ी खबर : आसाराम के बेटे नारायण साईं को उम्रकैद, 1 लाख का जुर्माना भी लगा !

 

बता दें कि पाकिस्तान की तेल और गैस प्राधिकरण ने जो प्रस्ताव दिया है, उसके मुताबिक पेट्रोल के दाम में 14.38 रुपये और डीजल में 4.89 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा केरोसीन पर 7.45 रुपये और लाइट डीजल ऑयल पर 6.41 रुपये बढ़ाने के लिए कहा है।

 

देखा जाये तो पेट्रोल का नया दाम 113.26 रुपये प्रति लीटर, डीजल का 122.32 रुपये प्रति लीटर, लाइट डीजल ऑयल का दाम 86.94 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन 96.76 रुपये का मिलेगा।

 

दरअसल इस बार पाकिस्तान की जनता को रमजान का पूरा महीना महंगाई के आलम में मनाना होगा। फिलहाल फल-सब्जी से लेकर दूध और दवाइयां भी महंगी हो गई हैं। पिछले महीने पाकिस्तान में महंगाई दर नौ फीसदी के पार पहुंच गई थी।

 

LIVE TV