जानिए मदर्स डे पर श्रीदेवी की मॉम को ऐसे मिली चीन में कामयाबी…

मानवीय संवेदनाओं पर बनी फिल्में चीन में अच्छा कारोबार करती हैं, ये एक बार फिर साबित हुआ है श्रीदेवी की फिल्म मॉम से। श्रीदेवी को इसी फिल्म के लिए मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

 

श्रीदेवी

 

वहीं आमतौर पर नई हिंदी फिल्में भारत में 4000 स्क्रीन्स पर भी रिलीज हों तो ये बड़ी संख्या मानी जाती है। लेकिन, मॉम को चीन में करीब 39 हजार स्क्रीन्स पर पिछले शुक्रवार को रिलीज किया गया और वहां इसे बंपर ओपनिंग मिली है।

जानिए इस बार वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हुए देश के राष्ट्रपति…

लेकिन आमिर खान की फिल्म दंगल से हिंदी सिनेमा को चीन को कारोबार की एक नई रोशनी मिली है। इसके बाद से वहां हिंदी फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने वहां 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की, जबकि आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन चीन में करीब 300 करोड़ रुपये कमा चुकी है। मॉम को भी अच्छी ओपनिंग मिली है और उसने शुक्रवार को करीब साढ़े 11 करोड़ रुपये इन स्क्रीन्स पर कमाए।

 

LIVE TV