जानिए भारत में कारों की मांग में आई भारी गिरावट, कंपनियां पर छाई मंदी …

सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी समेत चार सबसे बड़ी आटोमो​बाइल कंपनियों ने कहा ​है ​कि पिछली मई के मुकाबले इस मई में ऑटो सेल्स में 20 फीसदी की गिरावट आई है. ऐसा अर्थव्यवस्था में गिरावट के कारण हुआ है.

कारें

 

 

बता दे की मई में ऑटो इंडस्ट्री की होल सेल बिक्री में भी भारी गिरावट आई है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि बाजार में मांग की कमी है और स्टॉक भरे हैं.कार बाजार की लीडर कही जाने वाली मारुति सुजुकी कंपनी ने मई, 2019 में  गिरावट की घोषणा की है. कंपनी के उत्पाद सुपर चेरी मालवाहक को छोड़कर, सियाज, ब्रेजा आदि सभी वाहनों की बिक्री में  निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है.

 

दूसरे के घर के बाहर युवक कर रहा था पेशाब, जब परिवार ने रोका तो युवक ने उतार दिया मौत के घाट !  

जहां मारुति सुजुकी ने मई, 2019 में बिक्री में 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने मई, 2019 में कुल 134,641 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल यानी मई, 2018 में इसने 172,512 गाड़ियां बेची थीं. कंपनी की पिछली सबसे कम बिक्री 2015 में हुई थी. इस साल उससे भी कम बिक्री हुई.मारुति की कुल घरेलू बिक्री में 23.1 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले मई में यह 1.63 लाख यूनिट थी, जबकि इस साल 1.25 है.

इसी तरह दूसरी कंपनी महिंद्रा & महिंद्रा में भी मई महीने में टोटल ऑटो सेल्स में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. पिछले साल मई में इसने 46,848 वाहन बेचे थे, जबकि मई 2019 में यह बिक्री 45,421 वाहनों की रही.

ऑटोमोबाइल सेक्टर के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, ‘हालांकि, उपभोक्ताओं का उत्साह और मांग चुनाव के पहले तक बना हुआ था, लेकिन हमारा फोकस स्टाक को ठीक करने पर था.’

मारुति, महिंद्रा, टाटा और होंडा समेत कार निर्माताओं ने मई 2019 में सामूहिक रूप से कुल 229,294 वाहन बेचे. यह पिछली मई की तुलना में 20 फीसदी कम है.

दरअसल यह मंदी सिर्फ कारों की बिक्री में नहीं आई है. ट्रैक्टर की भी मांग उम्मीद से कम रही. सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक महिंद्रा की बिक्री का आंकड़ा कहता है कि ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री में मई में 17 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले  साल मई में इसने 28,199 ट्रैक्टर बेचा था, जबकि इस साल मई में 23,539 ही बिके.

लेकिन टाटा मोटर की हालत भी इससे अलग नहीं है. टाटा ने अपने घरेलू बाजार में हुई बिक्री में 26 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. टाटा ने मई, 2018 में 54,290 वाहने बेचे थे, जबकि मई, 2019 में 40,155 वाहनों की बिक्री हुई. जापानी आटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने भी इस साल मई में 12,138 वाहन बेचे जो कि पिछले साल मई की तुलना में 7.4 फीसदी की गिरावट है.

वहीं यह गिरावट सभी तरह के वाहनों की बिक्री में आई है. दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी 5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि कमर्शियल और यात्री वाहनों की बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

कार बाजार शहरी आय और रोजगार पर टिका है. कार बाजार में गिरावट यह संकेत है कि नौ​करियों और लोन फाइनेंस मार्केट संकट में है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह अर्थव्यवस्था में आ रही मंदी का संकेत हो सकता है.

 

LIVE TV