जानिए बिना पासवर्ड अब यूजर कैसे करेगें अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक

नई दिल्ली : एटीएम कार्ड चोरी होने या फिर कार्ड क्लोनिंग की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं। वहीं बैंक और आरबीआई द्वारा कई कदम उठाने के बावजूद इन घटनाओं पर रोक नहीं लग रही है। ऐसे में देश के सबसे बड़े बैंक ने एक नई सुविधा को शुरू किया है, जिसके तहत बिना यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल किए आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।

कार्ड

जानिए मिनटों में कैसे करें कार्ड ब्लॉक –

बता दें की अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम कार्डधारक हैं तो फिर धोखाधड़ी का शिकार होने से पहले अपने कार्ड को कहीं से भी बंद करा सकते हैं। इसके लिए आपको नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करना भी जरूरी नहीं है।

इसके लिए आपको बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी को भी फोन नहीं करना पड़ेगा। ऐसे कराएं एटीएम कार्ड को ब्लॉक
अगर आपको अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराना है तो फिर एसएमएस के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करना होगा। ‘BLOCKXXXX’ इसमें XXXX आपके एटीएम कार्ड के अंतिम चार संख्या होंगे।

जानिए इन सीटों पर होगी कांटे की टक्कर, हर बाजी पर रहेगी पूरे देश की नजर

 

वहीं आपके कार्ड में 12 अंक हैं 1234 5678 9012 तो आपको ‘BLOCK9012’ लिखकर 567676 पर भेजना होगा। मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल पर कंफर्म मैसेज आएगा, जिसमें टिकट नंबर, तारीख और समय लिखा होगा। इसके बाद आपको बैंक में जाकर के नया कार्ड जारी करने के लिए फॉर्म भरना होगा।

बैंक आपको अपने कार्ड पर ऑन-ऑफ की सुविधा भी देता है। इस सुविधा को एक्टिवेट या फिर डिएक्टिवेट करने के लिए आपको एसएमएस भेजना होगा। आप प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस), एटीएम, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रयोग के लिए कार्ड को बंद या फिर चालू कर सकते हैं। ‘SWON/SWOFF ATM/POS/ECOM/INTL/DOM XXXX’ टाइप कर 09223966666 पर भेजना होगा।

दरअसल प्वाइंट ऑफ सेल एक्टिवेट करने के लिए SWON POS 1234 भेजना होगा। वहीं बंद करने के लिए SWOFF POS 1234 भेजना होगा। इस तरह से आप आसानी से अपने कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी से बच सकेंगे।

LIVE TV