जानिए बजट का ख़ास असर… किन चीजों में मिलेगी छूट, कहां हुई बढ़ोतरी

बजट 2017-18नई दिल्ली। आम बजट 2017-18 को पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मिडिल क्‍लास का खास ख्‍याल रखते हुए फिलहाल कोई खास बोझ इस तबके पर नही डाला है, लेकिन इससे एक बात साफ है कि इस बजट से देश में कई चीजों के दाम या तो बढ़ जाएंगे या सस्ते हो जाएंगे। जिसकी जानकारी आमतौर पर होना लाजिमी है। तो जानिए किस चीज के दाम कितने घटे और किसके बढ़े दाम -:

इन चीजों के दाम बढ़े

बजट में किए गए बदलावों के तहत चांदी के सिक्के, तंबाकू, सिगरेट,बीड़ी, पान मसाला, वॉटर फिल्टर के पार्ट्स, काजू और पार्सल के जरिए मंगाए जाने वाले इंपोर्टेड गुड्स की कीमतों में बढ़ौतरी की गई है।

इन चीजों की कीमतों में आई गिरावट

सोलर पैनल, मोबाइल के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, एलईडी लैंप, माइक्रो एटीएम (POS), फिंगर प्रिंट मशीन और आइडेंटिफिकेशन के लिए आइरिस स्कैन की कीमतों में कमी आ सकती सकती है।

वित्‍तमंत्री के मुताबिक जीएसटी परिषद ने व्‍यापक बहस और विचार-विमर्श के बाद सहमति पर आधारित लगभग सभी मुद्दों पर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप दे दिया है।

सरकार ने अपनी ओर से जीएसटी परिषद के गठन सहित संविधान संशोधन अधिनियम के विभिन्‍न प्रावधानों को तुरंत प्रभाव से लागू किया है।

जीएसटी परिषद ने जीएसटी कर ढांचे की व्‍यापक‍ रूपरेखा, समझौता योजना के लिए न्‍यूनतम छूट और मानदंड, जीएसटी लागू करने के कारण राज्‍यों को दी जाने वाली प्रतिपूर्ति का विवरण, नमूना जीएसटी कानून के मसौदे का परीक्षण, एकीकृत जीएसटी कानून और प्रतिपूर्ति कानून तथा जीएसटी के प्रशासनिक तंत्र सहित जीएसटी से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए 9 बैठकों का आयोजन किया।

जेटली ने बताया कि जीएसटी के लिए आईटी प्रणाली की तैयारी भी की जा रही है। वित्‍त मंत्री ने कहा कि जीएसटी के लिए व्‍यापार और उद्योग तक पहुंच बनाने के लिए व्‍यापक प्रयास 01 अप्रैल, 2017 से शुरू होंगे, ताकि व्‍यापार और उद्योग जगत को नई कर प्रणाली के बारे में जागरूक किया जा सके।

 

 

LIVE TV