जानिए पेट्रोल-डीजल के दामों में कितना हुआ बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

पेट्रोल और डीजल के दामों में आज कुछ स्थिरता देखने को मिली है. सभी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दामों में अभी कोई ख़ासा बदलाव नहीं किया है. बीते रविवार को पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. जबकि इसके उलट डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में बीते 7 नवंबर के बाद से अभी तक पेट्रोल के दाम में 2.31 रूपये प्रति लीटर की बढ़त हो चुकी है.

petrol-diesel-price

महंगाई के उच्चतम स्तर पर पहुंचा पेट्रोल-

देश में इस समय पेट्राल का रेट एक साल से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली में 24 नवंबर 2018 को पेट्रोल का भाव 75.25 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया था.

गुजर गए सस्ती कॉल दरों के दिन, अब प्रीपेड ग्राहकों को चुकाना होगा 50 प्रतिशत अधिक शुल्क

आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

इंडियन ऑयल  की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को दिल्ली, मुंबई , कोलकाता  और चेन्नई  में पेट्रोल क्रमश: 74.91 रुपये, 80.59 रुपये, 77.61 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.78 रुपये, 69 रुपये, 68.19 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

 

LIVE TV