जानिए पूनम महाजन पायलट से बनी पॉलिटिशियन , प्रिया दत्त को देंगी टक्कर…

नई दिल्ली : महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट पर दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन चुनाव मैदान में हैं. यहां के मतदाता चौथे चरण की वोटिंग के तहत अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

 

पूनम

 

वहीं  मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा सीट पर 20 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। जहां इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।लेकिन कांग्रेस की ओर से प्रिया दत्त मैदान में हैं। जहां  ने भी उम्मीदवार उतारा है. बसपा ने यहां से इमरान मुस्तफा खान को टिकट दिया है।

 

राजनीति में खत्म हो रहे ‘दोस्ती प्रेम’ को वापस लाना चाहते हैं पीएम मोदी

 

इस सीट पर क‍िसी भी पार्टी का दबदबा नहीं रहा है। वहीं कभी यहां से बीजेपी जीती तो कभी कांग्रेस. शिवसेना और आरपीआई के उम्मीदवार भी यहां से जीतने में सफल रहे हैं।

 

लेकिन  इस सीट से 2014 में बीजेपी की पूनम महाजन जीतीं तो 2009 में कांग्रेस से सुनील दत्त की बेटी प्र‍िया दत्त ने बाजी मारी हैं। 1999 में श‍िवसेना के मनोहर जोशी तो 1998 में आरपीआई के रामदास अठावले ने कब्जा जमाया हैं।

 

दरअसल श‍िवसेना के नारायण अठावले तो 1991 में कांग्रेस के शरद द‍िघे को जीत म‍िली. 1989 में श‍िवसेना के व‍िद्याधर गोखले ने बहुत कम मार्जिन से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया तो 1984 में कांग्रेस के शरद द‍िघे को यहां से जीत म‍िली थी।

 

लेकिन 1980 में जनता पार्टी की प्रम‍िला मधु दंडवते ने कांग्रेस उम्मीदवार को मात दी तो वहीं 1977 में इस सीट पर सीपीआई (एम) की अहिल्या रांगेकर को जीत म‍िली था।

 

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रिया दत्त को मोदी लहर में बीजेपी की पूनम महाजन के हाथों मात खानी पड़ी थी। वहीं बीजेपी की पूनम महाजन को यहां  4,78,535 वोट म‍िले तो वहीं कांग्रेस की प्र‍िया सुनील दत्त 2,91,764 वोटों पर स‍िमट कर रह गई थीं। 2009 में प्र‍िया दत्त ने बीजेपी के महेश राम जेठमलानी को हराया था।

 

LIVE TV