जानिए पहली बार कब हुआ था मोबाइल फोन का इस्तेमाल , वजन जानकर दंग रह जाएंगे आप…

क्या आपको इस बात कि जानकारी हैं कि सबसे पहले मोबाइल फोन का इस्तेमाल किसने किया था। वहीं देखा जाए तो सन्न 1973 मन सबसे मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल हुआ था। खबरों कि माने तो सबसे पहले मोबाइल फोन का इस्तेमाल 40 साल पहले किया गया था।
जानिए
बतादें कि न्यूयॉर्क के हिल्टन होटल में दुनिया के पहले मोबाइल फोन से बात करके सबको चौंका दिया था। जहां इस फोन का नाम मोटोरोला ‘डायना टीएसी’ था।
लेकिन कूपर ने डायना टीएसी का इस्तेमाल बेल लैब्स के हेड ऑफ रिसर्च को कॉल करने के लिए किया था और तभी से शुरू हो गई थी कम्युनिकेशन क्रांति थी।

दरअसल उस समय फोन की बैटरी 20 मिनट तक ही चलती थी। जहां पूर्व नौसेनिक और इंजीनियर कूपर ने 1952 में मोटोरोला कंपनी ज्वाइन की थी। 

LIVE TV