जानिए पराक्रम का प्रतीक, केतु को प्रसन्न करने के उपाय…

जन्मकुंडली में अन्य ग्रहों के साथ-साथ राहु और केतु का भी विशेष महत्व है। ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलु की तरह एक दूसरे से विपरीत हैं, लेकिन इनका कुंडली में शुभ या अशुभ होना आपको सबसे अधिक प्रभावित करता है।

जानिए पराक्रम का प्रतीक, केतु को प्रसन्न करने के उपाय...
केतु की बात की जाए, तो यह पराक्रम का प्रतीक है। लेकिन जब अशुभ फल देता है,

तो जातक के पैरों के नाखून झड़ने लगते हैं,

मूत्र संबंधी या जोड़ों की बीमारी हो जाती है और संतान को भी कष्ट होता है।

बिग बॉस 12 में शुरू हुई फिनाले की जंग, मिला फायर ब्रिगेड टास्क

अगर केतु आपकी कुंडली में अशुभ फल दे रहा है, तो नीचे बताए जा रहे उपाय आपके लिए शुभफलदायी रहेंगे –

सरल उपाय :-
* गणेश जी की आराधना करें।
* गणेश चतुर्थी का व्रत करें।
* तिल, नींबू एवं केले का दान करें।
* कुत्ते को रोटी डालें।
* चरित्र ठीक रखें और पाप कर्मों से बचें।

LIVE TV