जानिए धोनी के आउट होने पर कैमरामैन रो पड़ा , तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी हो रही हैं वायरल…

तस्वीरों को लेकर अक्सर ये कहा जाता है एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है. कई बार ऐसी तस्वीरें खिंच जाती है जो हमारे ज़हन में ताउम्र छपी रहती है. विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. विराट का गुस्सा होना, रोहित का रोना, उनका सिर झुकाना या फिर खिलाड़ियों का परेशान होना. वगैरह-वगैरह. कई तस्वीरें खिंची जो एक खेल प्रेमी शायद ही अपने जीवन में कभी भूल पाएगी.

 

 

वहीं उन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर धोनी के रन आउट की भी है. इस तस्वीर के खिंचने का मलाल देश के हर एक नागरिक को रहेगा. सभी ये ही सोच रहे हैं कि काश! ये तस्वीर नहीं खिंचती, काश! धोनी आउट नहीं होते और काश! भारत सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाता. लेकिन ऐसा न हो पाया. कहावत है न कि जो बीत गया लोग उसे टाला नहीं जा सकता.

जानिए एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए लाया ऑफर , अब ये कोर्स कर सकते बिल्कुल फ्री…

धोनी के आउट होने के बाद टीम इंडिया की हार हुई और सोशल मीडिया पर धोनी से जुड़े पोस्ट्स की बाढ़ आ गई. क्योंकि इस मैच में धोनी और जडेजा ही थे जो 92 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों के सामने टिके रहे.

मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट्स और तस्वीरें आईं जिसे देखकर कोई भी भावुक हो जाए. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने धोनी और कैमरामैन की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे धोनी के आउट होने के बाद कैमरामैन भी रो पड़ा. इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा.

देखा जाये तो ट्विवर पर अगर नज़र मारेंगे तो ये तस्वीर झमाझम शेयर हो रही है. ढेर सारे यूज़र्स अलग-अलग कैप्शन के साथ इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक यूज़र ने इस तस्वीर की सच्चाई बताई.

ये फोटो इराकी जर्नलिस्ट मोहम्मद अल-अज़्जावी की है. और ये खींची गई इसी साल जनवरी में फुटबॉल एशिया कप के दौरान. जब इराक की टीम को कतर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 16वें राउंड में हार के बाद फोटोग्राफर अल-अल्ज़्जावी अपने आंसू नहीं रोक पाए. ये तस्वीर उसी दौरान इजिप्टियन फोटोग्राफर सईद हसन ने खींची थी.इस तस्वीर की सच्चाई सामने आने के बाद यूज़र ने भी रिप्लाई किया और जानकारी दी कि उन्हें पिक्चर के फर्जी होने की जानकारी पहले से ही है. तस्वीर बस सेंटिमेंट की वजह से शेयर की गई है.

दरअसल अब धोनी से तस्वीर जुड़ने के बाद कई यूज़र्स भी स्क्रीनशॉट के साथ इस तस्वीर की सच्चाई शेयर कर रहे हैं. जानकारी दे रहे हैं कि लोग इस तस्वीर को धोनी के साथ जोड़कर ना फैलाएं. लेकिन इस फोटोग्राफर के साथ धोनी की तस्वीर हर जगह वायरल हो ही रही है. और लोग झमाझम शेयर भी कर रहे हैं. क्योंकि मामला इमोशन से जुड़ा है.

 

LIVE TV