जानिए चुनाव नतीजों से पहले बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्‍स हजार के पार…

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बुधवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। लेकिन कुछ मिनट बाद ही बाजार में रौनक लौट आई। जहां कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 150 अंक से ज्‍यादा की बढ़त के साथ 39,120 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा हैं। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 25 अंक की तेजी के साथ 11,730 के स्‍तर को पार कर गया हैं।

शेयर बाज़ार

बता दें की शुरुआती मिनटों में आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचसीएल, एचडीएफसी और रिलायंस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए।वहीं यस बैंक, इंडस्‍इंड बैंक, आईटीसी , एचयूएल, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर टूट गए हैं।

Video : एग्जिट पोल पर कुछ ऐसा बोले सीएम कमलनाथ…मच गयी सियासत…

बता दें की इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स रिकॉर्ड 39570 के स्‍तर को पार कर गया. शेयर बाजार के इतिहास में यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स ने इतनी बड़ी बढ़त दर्ज की है। लेकिन आखिरी घंटे में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 383 अंक टूटकर 38,970 अंक पर रहा जबकि निफ्टी 119.15 अंक के नुकसान से 11,709 अंक के स्‍तर पर आ गया हैं।

मंगलवार को सबसे अधिक गिरावट टाटा मोटर्स के शेयर में रही हैं। तिमाही नतीजों में नुकसान की वजह से टाटा मोटर्स के शेयर 7 फीसदी से अधिक टूट गए. बता दें कि टाटा मोटर्स को पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में 28 हजार 724 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ था।

दरअसल रविवार के एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी की उम्‍मीदों की वजह से सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1421 की बढ़त के साथ 39,352 के स्‍तर पर बंद हुआ हैं। जहां  सेंसेक्‍स 10 साल के उच्‍चतम स्‍तर की बढ़त पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 421 अंक मजबूत होकर 11,828 के स्‍तर पर रहा हैं।

लेकिन इस बीच, बुधवार को रुपये में मामूली तेजी के साथ शुरुआात हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 69.68 रुपये के स्तर पर खुला. बता दें कि मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की के साथ 69.72 प्रति डॉलर पर बंद हुआ हैं। जबकि सोमवार को रुपया 49 पैसे के सुधार कर 69.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

 

LIVE TV