जानिए गायों के लिए आया चारा , खा गए बीजेपी और शिवसेना के लोग…

एक हुआ था चारा घोटाला बिहार में, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता लालू प्रसाद यादव का नाम आया था. नाम क्या आया? केस चला. सजा हुई और लालू यादव अब भी सजा काट रहे हैं. वो बात अलग है कि जेल में रहने के दौरान लालू यादव अस्पतालों के ही चक्कर काट रहे हैं.

 

जानिए गायों के लिए आया चारा ,  खा गए बीजेपी और शिवसेना के लोग...

 

 

 

अब एक चारा घोटाला हुआ है महाराष्ट्र में. यहां भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की सरकार है. महाराष्ट्र के कई एनजीओ से मिलाकर सूखापीड़ित पशुओं के लिए आए चारे के साथ घपला किया है. और प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता कहते हैं कि प्रदेश में कोई घोटाला नहीं हुआ है.

जानिए अब गूगल से सोशल मीडिया पर सीधे शेयर कर सकेंगे GIFs, जाने कैसे…

बतादें की इस साल मार्च में महाराष्ट्र प्रदेश सरकार ने सूखा पीड़ित किसानों के पशुओं के लिए चारा शेल्टर या कैम्प बनाने का काम शुरू किया था. पूरे प्रदेश में कुल 1,653 कैम्प बनाए जाने की घोषणा हुई. जानवरों के इन कैम्पों में सरकार की तरफ से जानवरों के रहने की व्यवस्था तो की ही जाती है, साथ ही साथ इन पशुओं को चारा-पानी भी मुहैया कराया जाता है.

जहां इन सभी कैम्पों के संचालन के साथ-साथ जानवरों को चारा-पानी देने की ज़िम्मेदारी प्रदेश के कई छोटे-बड़े एनजीओ ने ली. “इंडिया टुडे” से बातचीत में एनजीओ से जुड़े इन कैम्प संचालकों ने स्वीकारा है कि जानवरों को दिए जाने वाले चारे में उन्होंने घपला किया है. इन चारा कैम्प के नियम के अनुसार बड़े पशुओं को रोजाना 18 किलो चारा, और छोटे पशुओं को 9 किलो चारा खिलाया जाना होता है. लेकिन कैम्प संचालकों ने कहा है कि वे बड़े जानवरों को 12 किलो और छोटे जानवरों को 6 किलो चारा ही देते हैं.

दरअसल महाराष्ट्र के बीड जिले का. पूरे प्रदेश में सूखे से सबसे ज्यादा प्रभावित. यहीं के पशु सबसे ज्यादा परेशान. और इसी जिले में प्रदेश सरकार ने सबसे ज्यादा कैम्प बनवाए हैं. बीड में महाराष्ट्र सरकार ने लगभग 950 कैम्प कमीशन किये थे, जिसमें से लगभग 900 बन सके. मौजूदा वक़्त में लगभग 550 चारा कैम्प बीड जिले में चालू हालत में हैं.

 

LIVE TV