जानिए गर्मियों में गमछे के हैं अनेको फायदे , फैशन के साथ खुद भी दिखेंगे कूल…

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ हो या सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा’ है, फैन्स ने अपने स्टार को गमछा पहने बेहद पसंद किया है. गमछा अब सिर्फ जरूरत की चीज बनकर नहीं रह गया है बल्कि लोग इसे अब न्यू फैशन स्टेटमेंट की तरह लेने लगे हैं. आइए जानते हैं आपको कूल लुक देने के साथ गमछा पहनने के क्या हैं और गजब के फायदें.

GAMCHE

 

 

गर्मियों में रखें कूल- 

बता दें की गमछा पहनने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि यह गर्मी के मौसम में यह आपको कूल रखता है. जहां बाकी फेब्रिक से बने कपड़े त्वचा पर चिपककर आपको पसीने में भीगाने का काम करते हैं. गमछे का सूती कपड़ा आपके शरीर से पसीना सोखकर आपको कूल रखता है.

संकट में राजधानी लखनऊ ! 65 मिलियन लीटर पानी कम मिल रहा …

वहीं अगर आप खुद को लू और चेहरे और सिर को तेज धूप से बचाना चाहते हैं तो गमछा ओढ़ना शुरू कर दें.गमछा ओढ़ने से आप चिलचिलाती धूप के कहर से बच सकते हैं. तेज धूप में निकलने से पहले अगर आप सिर पर गमछा ओढ़ लेंगे तो आपकी त्वचा पर सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों का असर नहीं पड़ेगा और आप  टैन होने से बच जाएंगे.

बालों की सेहत का रखें ध्यान-


गमछा न सिर्फ आपकी त्वचा का ध्यान रखता है बल्कि इसकी वजह से आपके बालों की भी सेहत बनी रहती है. सिर पर गमछा ओढ़ने से आपके बाल तेज धूप और हवा की वजह से रूखे और बेजान नहीं होते.आजकल बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी गमछे मार्केट में देखने को मिल रहे हैं.

फैशन में लगाएं चार चांद-

गमछा आजकल न सिर्फ जरूरत बल्कि फैशन स्टेटमेंट भी बन गया है. बात चाहे शाहरुख खान की हो या अमिताभ बच्चन की, गमछा पहने ये स्टार लाखों लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं.  अब किंग खान को ही ले लीजिए, फिल्म जीरो के प्रमोशन के दौरान वो गमछे जैसे कपड़े की बनी शर्ट पहने फैंस के बीच पहुंचे. आप भी इन गमछों को अपनाकर अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर सकते हैं.

संक्रमण से बचाव-


गमछा ओढ़ने से आप कई तरह के संकमंण के संपर्क में आने से से बच जाते हैं. अक्सर ट्रेन या बस में सफर करने के दौरान आप कई लोगों के संपर्क में आते हैं. ऐसे में सर्दी -जुकाम होना आम बात है. लेकिन आपका गमछा आपको इस परेशानी से बचा सकता है.

 

LIVE TV