जानिए क्या है शिल्पा शेट्टी की स्पेशल ऑयल फ्री फिश करी की रेसिपी

शिल्पा शेट्टी की ऑयल फ्री फिश करी रेसिपी स्वाद और सेहद दोनों से भरपूर है। जानिए इस टेस्टी डिश को घर पर कैसे तैयार करें।
जानिए शिल्पा शेट्टी की स्पेशल ऑयल फ्री फिश करी की रेसिपी
फिश की जायकेदार डिशेज खाने में इतनी लजीज लगती हैं कि मूड अच्छा हो जाता है। लेकिन फिश करी में पड़ने वाला ऑयल और मसालने इसे हैवी बना देते हैं। ऐसी फिश करी खाकर मन तो खुश हो जाता है, लेकिन साथ ही एक्स्ट्रा कलोरी अपनी डाइट में लेने पर गिल्ट फीलिंग भी आने लगती है। अगर आप फिश की दीवानी हैं और फिश डिशेज बनाने के लिए क्रेजी रहती हैं तो शिल्पा शेट्टी की स्पेशल ऑयल फ्री फिश करी घर पर बनाइए।
यह ऑयल फ्री है, हेल्दी है न्यूट्रिशियस है और है बेहद टेस्टी। बॉलीवुड में लंबे वक्त तक अपनी एक्टिंग और ग्लैमर से सुर्खियां बटोरने वाली शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ वक्त से हेल्दी लिविंग को प्रमोट कर रही हैं। योग और न्युट्रिशन से भरपूर डाइट के जरिए वह अक्सर महिलाओं को हेल्दी लिविंग के लिए इंस्पायर करती हैं।
यह भी दिलचस्प बात है कि शिल्पा शेट्टी महिलाओं को प्रेरित करने के लिए खुद भी हेल्दी लाइफ स्टाइल फॉलो करती हैं। अक्सर शिल्पा अपने यू-ट्यूब चैनल पर हेल्दी रेसिपीज के बारे में बताती रहती हैं। अभी तक शिल्पा शेट्टी इडली ओट्स और 5 हेल्दी आइटम्स वाली आइसक्रीम जैसी कई रेसिपीज के बारे में बता चुकी हैं, जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इसीलिए आज हम आपको शिल्पा शेट्टी की स्पेशल फिश करी रेसिपी के बारे में बता रहे हैं।
जानिए शिल्पा शेट्टी की स्पेशल ऑयल फ्री फिश करी की रेसिपी

https://www.instagram.com/tv/ByXaMXvhEyj/?utm_source=ig_embed

फिश करी पेस्ट बनाने के लिए सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच पिसा हुआ नारियल
  • 4-6 प्याज (पिसा हुआ)
  • 5-6 काली मिर्च
  • 3/4 चम्मच काली मिर्च
  • 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • पानी आवश्यकता के अनुसार

इस सभी सामग्रियों को मिक्सी जार में डालकर पीस लें। मिक्सी से निकालने के बाद ये पेस्ट गाढ़ा सा नजर आता है।

ऐसे तैयार करें फिश करी

LIVE TV