जानिए क्या सच में मुख्यमंत्री रघुवर दास की शराब की बदबू से पत्रकार ने अपनी बंद की नाक…

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास मीडिया वालों के सामने बैठे हैं. शायद कोई प्रेस कांफ्रेंस चल रही है. एक महिला रिपोर्टर हाथ में माइक लेकर बैठी हैं.

 

नाक बंद

 

 

लेकिन दूसरे हाथ से नाक दबा रखी है. दावा किया जा रहा है कि रघुवर दास ने शराब पी रखी थी, जिसकी बदबू के कारण महिला रिपोर्टर को नाक बंद करनी पड़ गई. कहीं-कहीं इसे गांजे की दुर्गंध भी बताया जा रहा है.

इस दावे की सच्चाई क्या है,  ये जानने के लिए हमने की पड़ताल –

1. अगर इतने मीडिया वालों के सामने उन्होंने शराब पीकर प्रेस कांफ्रेंस की होती तो खबर जरूर बनती. हमने खोजा तो नज़र आया कि कहीं ऐसी कोई खबर नहीं है.

2. इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में खोजा. किसी भी न्यूज एजेंसी पर इससे जुड़ी कोई तस्वीर या खबर नजर नहीं आई.

3. अब हमें नज़र आईं इस तस्वीर में एबीपी न्यूज की रिपोर्टर. थोड़ा सा और खोजा तो पता लगा ये ABP News की पत्रकार निधि श्री हैं. उनके ट्विटर अकाउंट तक पहुंचे तो सब साफ़ हो गया.

4. निधि ने ट्विटर पर लिखा कि “जब तस्वीर खींची गई. उस समय मैं अपनी नाक रगड़ रही थी, जो बहुत ही आम बात है. ये बात गलत है कि मैंने किसी दुर्गंध के कारण अपनी नाक बंद की थी.”

5. बात साफ़ है, जब रिपोर्टर ने अपनी नाक पर हाथ रखा था, तभी किसी ने तस्वीर खींच ली और फिर गलत संदर्भ में चला दी.

क्या निकला नतीज़ा –

दरअसल तस्वीर असली है लेकिन कैप्शन गलत है. रघुवर दास ने कोई भी नशा नहीं किया था, ना ही उसकी दुर्गंध से पत्रकार ने नाक बंद की. झारखंड में निजी दुकानों में शराब बेचने की नीति के कारण रघुवर दास की आलोचना होती है. उनकी बिहार में शराब की होम डिलीवरी होती है, वाली बात ने भी बहुत ध्यान खींचा था. अब शराब को लेकर उनसे जुड़ी अफवाह फैलाई जा रही है. ये दावा उतना ही गलत है.

 

LIVE TV