जानिए कल से पीक ऑवर में एक्वा लाइन पर 7:30 मिनट में मिलेगी मेट्रो…

सोमवार से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन पर मेट्रो की फ्रिक्वेंसी बढ़ जाएगी। इसके तहत अब पीक ऑवर में हर 7.30 मिनट पर मेट्रो मिलेगी।

मेट्रो

 

बता दें की नॉन पीक ऑवर में 10 मिनट में मेट्रो मिलेगी। वहीं एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो में यात्रियों की मांग को देखते हुए पीक ऑवर (सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 से 11 और शाम 5 से 8 बजे तक) हर 7.30 मिनट में मेट्रो मिलेगी।

देखा जाये तो  नॉन पीक ऑवर में 10 मिनट में यात्रियों को मेट्रो मिलेगी। अभी तक एक्वा लाइन मेट्रो पीक ऑवर में 10 मिनट में मेट्रो मिलती है और नॉन पीक ऑवर में 15 मिनट पर मेट्रो मिलती है। रविवार को पूर्व की तरह 15 मिनट में ही मेट्रो मिलेगी। डिपो स्टेशन से लेकर सेक्टर-51 तक 30 किलोमीटर के सफर में 21 स्टेशन हैं।

एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में पीक ऑवर में 10 मेट्रो कुल 163 फेरे लगाती हैं। अब पीक ऑवर में 13 मेट्रो दौड़ेंगी।लेकिन  इस दौरान मेट्रो ट्रेनें 221 फेरे लगाएगी। एक्वा लाइन मेट्रो के 58 फेरे बढ़ाए गए हैं। वहीं, नॉन पीक ऑवर में 8 के बजाए 10 दस मेट्रो चलाई जाएगी।

एनएमआरसी की ओर से शनिवार को डिपो परिसर के सभागार में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आग लगने, आतंकवादी हमले, बम मिलने, तूफान-बारिश आने, किसी यात्री को चोट लगने, यात्री को हार्ट अटैक आने जैसे आपातकालीन प्रशिक्षण कर्मियों को दिए गए। इस दौरान बताया गया कि किस तरह से हार्ट अटैक पड़ने की स्थिति में कर्मी किसी यात्री को प्राथमिक चिकित्सा दे सकते हैं।

इसके अलावा आग लगने या अन्य आपात स्थिति में क्या करना चाहिए। इस मौके पर जीबीयू के कुलपति प्रोफेसर डॉ. बीपी शर्मा, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पीडी उपाध्याय, कल्पना सक्सेना कमांडेंट 49वीं बटालियन पीएस व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

LIVE TV