जानिए एग्रीकल्चर एंट्रेस एग्जाम के रिजल्ट जारी, ऐसे करें ऑनलाइन चेक…

उत्तर प्रदेश कॉम्बाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (UPCATET) 2019 परीक्षा के रिजल्ट जारी हो गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी UPCATET की आधिकारिक वेबसाइट upcatetonline.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जिन अभ्यर्थ‍ियों ने यह परीक्षा पास की है, उन्हें 3 जून से शुरू होने वाले काउंसलिंग में बुलाया जाएगा.

करियर

 

बता दें कि UPCATET परीक्षा का आयोजन नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी की ओर से 16 से 18 मई तक किया गया था. इस परीक्षा के जरिए यूपी के विभिन्न यूनिवर्सिटीज में  एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री विषयों के यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं. चयनित अभ्यर्थ‍ियों को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 500 रुपए जमा करने होंगे. यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल है.

 

अपने दोस्त की बहन पर रखता था बुरी नियत, भाई ने गोली मार कर की हत्या !…

ऐसे चेक करें रिजल्ट –

  • सबसे पहले UPCATET की आधिकारिक वेबसाइट upcatetonline.org पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘download upcatet result 2019’ लिंक पर क्ल‍िक करें.
  • मांगी गई जानकारियां भरें.
  • सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा.
  • इसे डाउनलोड करें, प्रिंटआउट निकाल लें और भविष्य के लिए सेव कर लें.

दरअसल UPCATET 2019 के काउंसलिंग में शामिल होने के लिए ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 21 जून से 24 जून तक होगी. अभ्यर्थ‍ियों को अलॉट किए गए फर्स्ट अलॉटमेंट रिजल्ट 3 जुलाई को जारी किया जाएगा.

 

 

 

LIVE TV