जानिए ईरान ने अमेरिकी जासूस ड्रोन गिराकर , अमेरिका को दी युद्ध की धमकी, अलर्ट जारी…

ईरान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अमेरिका के एक शक्तिशाली ड्रोन को मार गिराया। जहां इसके कुछ समय बाद अमेरिका ने इस दावे पर मुहर भी लगा दी और कहा, ईरान ने उसके 18 करोड़ डॉलर के शक्तिशाली जासूसी ड्रोन को गिरा दिया है। लेकिन इसके तुरंत बाद ही ईरान ने ऐलान कर दिया कि वह जंग के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है।

 

ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने कहा कि उन्होंने ईरान के हवाई क्षेत्र में जासूसी कर रहे अमेरिकी आरक्यू-4 ग्लोबल हॉक ड्रोन को मार गिराया है।

 

जानिए दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स किसे चुना गया , जिसने पुतिन के साथ ट्रंप को भी पछाड़ा…

बता दें की अमेरिका ने इस दावे को पहले मानने से इनकार कर दिया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता ने कहा कि उसका कोई भी ड्रोन ईरान के हवाई क्षेत्र में गया ही नहीं है। लेकिन बाद में अमेरिका ने बयान बदल दिया।

यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है। अंग्रेजी भाषा के एक न्यूज चैनल के मुताबिक, ड्रोन को दक्षिणी तटीय प्रांत होर्मोज्गान में मार गिराया गया। यह वही प्रांत है जहां तेल टैंकर पर हमला हुआ था। चैनल ने ड्रोन की तस्वीरें जारी नहीं की हैं।

दरअसल आईआरएनए ने ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमखानी के हवाले से कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच कोई सैन्य टकराव नहीं होगा क्योंकि युद्ध का कोई कारण नहीं है। दूसरे देशों पर आरोप लगाना अमेरिकी अधिकारियों के लिए एक आम बात है। वे अन्य देशों पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।

LIVE TV