जानिए इस शख्स ने यूट्यूब पर लाइक पाने के लिए बेघर व्यक्ति के साथ किया ऐसा काम , 15 महीने की हुई जेल…

स्पेन में यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर कांगुआ रेन ने 52 साल के व्यक्ति को बिस्किट में टूथपेस्ट मिलाकर खिला दिया। बिस्किट खाने के बाद बेघर और असहाय व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई। उसे उल्टियां भी होने लगी थीं। लेकिन रेन ने उसकी मदद करने के बजाय व्यक्ति का वीडियो बनाया और यूट्यूब पर पोस्ट कर दिया।

YOUTUBER

रेन के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स आक्रोषित हो गए। लोगों का कहना था कि यह एक भद्दा मजाक है, जिससे लोग आहत हुए हैं। घटना के बाद रेन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।

बता दें की अदालत ने रेन को इस हरकत के लिए 15 महीने की सजा सुनाई और साथ में जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा अदालत ने 5 साल तक रेन के यूट्यूब और सोशल मीडिया अकाउंट्स यूज करने पर भी रोक लगा दी है।

दरअसल कांगुआ रेन यूट्यूब पर रीसेट के नाम से मशहूर है। स्पेनिश मीडिया के अनुसार, रेन ने कोर्ट को बताया कि अपने चैनल के प्रमोशन के लिए उसने ऐसा किया था, क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लोगों को ऐसे ही मजाक पसंद आते हैं।लेकिन विवाद के बाद वीडियो डिलीट कर दिया गया था।

LIVE TV