जानिए इस शख्स ने बनाया सोने और चांदी का EVM

नई दिल्ली : पूरा देश चुनावी मोड में है। वहीं 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कुल 7 चरणों में मतदान होना है। जहां लोगों को चुनाव में मतदान के लिए हर अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गज लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

EVM

 

 

देखा जाये तो इन सबके बीच तमिलनाडु के एक शख्स ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सोने और चांदी की मदद से एक रिप्लिका बनाई है।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी किया घोषणापत्र, ये हैं अहम् बातें

बता दें की तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी राजा नाम के इस कलाकार ने सोने और चांदी की मदद से ईवीएम बना दिया हैं। जहां इस ईवीएम की प्रतिकृति को बनाने के लिए राजा ने 1 ग्राम चांदी और 300 मिलीग्राम सोना इस्तेमाल किया हैं।

लेकिन ईवीएम में कुल 18 राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्हों को बनाया गया है। साथ ही इसके अलावा उन्होंने एक कम्पास भी बनाया है जिसमें एक पेंसिल लगी है। इस पेंसिल में एक व्यक्ति का चित्र उकेरा गया है, जो अपनी उंगली उठाकर लोगों से मतदान की अपील करता दिख रहा है।

दरअसल इससे पहले भी कोयंबटूर का ये कलाकार ऐसे ही अनोखी आकृतियां बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है। जहां उन्होंने महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, अब्दुल कलाम जैसी विभूतियों की आकृति मोमबत्ती पर उकेर कर तारीफें बटोरीं थीं।

वहीं अब उन्होंने लोगों को चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने को सोने-चांदी की मदद से ईवीएम का प्रतिरूप बनाकर  सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। राजा अक्सर सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करते रहे हैं। वहीं  पोंगल के दौरान, उन्होंने जल्लीकट्टू मुद्दे के महत्व को समझाने के लिए एक बैल के चित्र को डिज़ाइन किया था।

गौरतलब है कि देशभर में चुनाव में सात चरणों में होंगे। जहां  पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी और 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को चुनावी नतीजों का ऐलान होगा। लेकिन  16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है। इससे पहले ही 90 करोड़ लोग मताधिकार का इस्तेमाल कर नई सरकार को चुन लेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=0c_E84t0RIc
LIVE TV