जानिए इस वादे का क्या हुआ जो पीएम मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की कही थी बात…

नई दिल्ली : 17वीं लोकसभा का चुनाव अंतिम दौर में है।  जहां सबको 23 मई का इंतजार है।  लेकिन इस दिन नतीजे आएंगे।  वहीं इस चुनाव में एक शब्द की चर्चा खूब हुई। दो करोड़ जॉब।

 

मोदी

 

 

बता दें की विपक्ष ने लगभग हर रैली में पीएम मोदी और बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरा। चुनाव शुरू होने से पहले भी कांग्रेस ने हर साल दो करोड़ जॉब के वादे को पूरा नहीं कर पाने के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा। संसद से लेकर सड़क तक इसकी चर्चा हुई।

 

दलितों की बारात रोके जाने पर रावण ने बीजेपी को जमकर घेरा…

लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी रैलियों में बार-बार कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ जॉब का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया हैं। लगभग हर इंटरव्यू में पीएम मोदी से रोजगार के मुद्दे पर सवाल पूछे गए। उन्होंने अपने हिसाब से इसका जवाब भी दिया। लेकिन क्या वाकई में पीएम मोदी या बीजेपी ने हर साल दो करोड़ जॉब देने का वादा किया था।

 

दरअसल पीएम मोदी ने टाइम्स नाऊ को 19 अप्रैल 2019 को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में रोजगार के मुद्दे पर सवाल किया गया. सवाल था- आपकी सरकार ने कहा था कि 10 करोड़ जॉब्स देंगे 5 साल के बाद पीएम मोदी ने बीच में एंकर को टोकते हुए कहा ”आप रिसर्च करते हैं क्या”. एंकर के कहा कि आंकड़े आए हैं. पीएम मोदी ने कहा, ”मैं चाहूंगा कि रिसर्च कीजिए, कब कहा, कहां कहा, कहां लिखा हुआ है। 

वहीं वो भी जरा एक बार चेक कर लीजिए. लेकिन अगर कांग्रेस जो चर्चा कर रही है वही आपके सवाल का आधार है… टाइम्स नाऊ को रिसर्च टीम बनानी चाहिए”। 

 

LIVE TV