जानिए इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वो रिकॉर्ड बनाया है जो कोई भी टीम नहीं तोड़ना चाहेगी…

वर्ल्ड कप का दूसरा मुकालबा हैं।जहां नॉटिंघम के मैदान में खेला गया पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच हैं। वहीं  वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं।

 

पाकिस्तान टीम

जहां बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रनों पर ऑल आउट हो गई हैं। लेकिन वेस्टइंडीज उतरी तो मुकाबला सिर्फ 13.4 ओवरों में खत्म हो गया हैं।वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने 3 विकेट खोकर 108 रन बना लिए और मैच 7 विकेट से जीत लिया हैं।

 

मी टू मामले में फंसे विकास बहल को मिली क्लीन चिट, हटाया बैन

 

बता दें की विश्वकप में पाकिस्तान के लिए ये सबसे बुरी हार में से एक था।  वहीं मैच में 208 गेंद बची हुई थी, तभी वेस्टइंडीज मुकाबला जीत चुकी थी।  ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान को 200 गेंद रहते हार का सामना करना पड़ा है। जहां इसस पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1999 के विश्व कप के दौरान 179 गेंद रहते हार का सामना करना पड़ा था।

खबरों के मुताबिक विश्व कप के इस मुकाबले मे पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. जबकि 4 बल्लेबाज सिर्फ 25 रन के भीतर पवेलियन लौट गए हैं।

 

देखा जाये तो कुल मिलाकर ये मैच पाकिस्तान के लिए भयंकर फजीहत वाला रहा. वैसे इस मैच में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिसे स्पेशली आप तक पहुंचाया जाए । लेकिन एक चीज़ है जिसे आप तक पहुंचाना ज़रूरी है. दरअसल इस मैच में पाकिस्तान ने हार का नया मुकाम हासिल किया है।

दरअसल वनडे मैचों के लिहाज से ये पाकिस्तान की लगातार 11वीं हार है। 30 जनवरी से लेकर 31 मई तक खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं।

 

जहां ये अब तक का उनका सबसे खराब प्रदर्शन है। क्योंकि इससे पहले पाकिस्तान की टीम लगातार 10 मैच ही हारी थी. इसका रिकॉर्ड उन्होंने खुद ही तोड़ दिया हैं। वहीं  लेकर 30 मार्च 1988 के बीच में पाकिस्तान की टीम ने 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे और उन सभी मुकाबलों में पाकिस्तान की हार हुई थी।

LIVE TV