जानिए इस पत्रकार खाशोगी की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा, मिले पुख्ता सबूत

पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. संयुक्त राष्ट्र के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि इस मामले में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भूमिका की जांच होनी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र की अधिकारी ने कहा है कि इस मामले में जांच एजेंसियों के पास प्रिंस सलमान के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं.

 

हत्या

 

 

बता दें की संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष दूत ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि इस बात के विश्वसनीय प्रमाण हैं कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और दूसरे सीनियर अधिकारी पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी हैं.

ऑनलाइन गेम खेलते हुए 12 साल के बच्चे ने लगायी फांसी, हाथों में चूड़ी और गले में था मंगलसूत्र !…

वहीं संयुक्त राष्ट्र की अतिरिक्त जांचकर्ता एग्नेस कैलमार्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सबूत आगे की एक स्वतंत्र और निष्पक्ष अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग करता है.वाशिंगटन पोस्ट के लिए काम करने वाले पत्रकार जमाल खाशोगी की 2 अक्टूबर 2018 में तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में सऊदी के वाणिज्य दूतावास के अंदर रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी.

जहां इस हत्या ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में गुस्सा पैदा हुआ. पहले तो सऊदी अरब इस केस में स्टेट एजेंसियों की किसी भी भूमिका से इनकार करता रहा और जांच की मांग भी खारिज कर दी, लेकिन दुनिया भर में पैदा हुए दबाव के बाद प्रिंस सलमान इस केस की जांच के लिए अपने दूतावास के अंदर विदेशी जांच एजेंसियों को आने की अनुमति दी.

दरअसल संयुक्त राष्ट्र की अतिरिक्त जांचकर्ता एग्नेस कैलमार्ड ने अल जजीरा से बात करते हुए कहा हैं की मेरे पास जो सूचनाएं मुहैया कराई गई हैं, इसके आधार पर मेरे मन में कोई शंका नहीं रह गई है कि ये हत्या पहले तय की गई थी, इसे प्लान किया गया था.

संयुक्त राष्ट्र की 100 पन्नों की रिपोर्ट में सऊदी दूतावास का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है, जब वह दूतावास में प्रवेश किए थे. रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में खाशोगी की हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के बारे में चर्चा की गई है.

 

LIVE TV