जानिए इन जगहों पर होने वाले फेस्टिवल्स, बिता सकते हैं गरमी की छुट्टियाँ

मई-जून का महीना ऐसे तो छुट्टियों के लिए ही माना जाता फिर चाहे कितनी ही गरमी क्योंं न हो. बढ़ती गरमी के साथ-साथ तापमान भी बढ़ जाता है  और यात्रा बन जाती है घूमने वालों के लिए  एक बड़ा चैलेंज. लेकिन अगर आप इस मौसम में भी घूमने की हिम्मत रखते हैं तो आप के लिए कई सारे बेस्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप ढेर सारे फेस्टिवल एंजॉय कर सकते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं अलग-अलग जगहों के बारे में जहां मई के महीने में ढेर सारे फेस्टिवल होने वाले हैं.

vacations

नागालैंड में मई के पहले हफ्ते में मोआत्सु फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. ये फेस्टिवल नागालैंड की एक जनजाति द्वारा मनाया जाता है. ये फेस्टिवल कृषि से जुड़ा हुआ है. इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के दौरान डांस, गाना व शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रम होते हैं. इस फेस्टिवल में सबसे खास होता है सांगपांगतू. जिसमें पुरुष और औरत नए-नए कपड़े पहनकर आग के किनारे बैठ जाते हैं और तरह-तरह के व्यंजन का लुत्फ उठाते हैं.

बड़ी खबर : आसाराम के बेटे नारायण साईं को उम्रकैद, 1 लाख का जुर्माना भी लगा !

त्रिशूर पूरम महोत्सव एक खास महोत्सव है जिसमें भगवान शिव की पूजा की जाती है. साल में एक बार मनाए जाने वाले इस खास त्योहार के मौके पर देश-विदेश से लोग यहां जुटते हैं.यहां 36 घंटे की लंबी पूजा के दौरान शानदार आतिशबाजी होती है. इतना ही नहीं यहां पर रंगों, संगीत और भक्ति का एक बेहतरीन संगम देखने को मिलता है.यह त्योहार केरल के प्रसिद्ध मंदिर वड़कुंकनाथ में मनाया जाता है.

हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित हडिंबा मंदिर में हिडिंबा देवी के जन्मोत्सव पर प्रति वर्ष इस मेले का आयोजन किया जाता है.यह मेला तीन दिनों तक चलता है. इस दिन जुलूस निकाला जाता है जिसमें सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां शामिल होती हैं. इस मेले में स्थानीय लोगों द्वारा लोक नृत्य किया जाता है. इस दिन सभी देवी-देवताओं का जुलूस निकाला जाता है. मनाली के आसपास के सभी गांवों में धूमधाम से इस त्योहार को मनाया जाता है.

जानिए लालटेन जलाने के पहले भी सोचेगा पाकिस्तानी नागरिक , जाने वजह…

पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली ऊटी समर फेस्टिवल के दौरान और खूबसूरत लगने लगता है. इस फेस्टिवल के दौरान  गुडालूर का स्पाइस शो, कोटागिरी के नेहरू पार्क का वेजिटेबल शो, गर्वनमेंट रोज गार्डन का रोज शो सबसे खास होता है. यह फेस्टिवल 17 से 21 मई को मनाया जाएगा.

LIVE TV