जानिए आपकी कार में टायर खुद बतायेगा की कब करना हैं चेंज , जाने कैसे..

आज के समय में अधिकतर लोग हर अपनी आम चीजे स्मार्ट तरीके से करना चाहते हैं। बतादें की दुनिया में डिजिटल का दौर चल रहा हैं। देखा जाये तो क्या अपने कभी अपने कार का टायर्स आपको बताये की आपको कार में टायर्स कब बदलन हैं।

जानिए आपकी कार में टायर खुद बतायेगा की कब करना हैं चेंज , जाने कैसे..

 

कह्ब्रो के मुताबिक डिजिटल के इस दौर में चीजें स्मार्ट होती जा रही हैं। स्मार्टफोन, स्मार्टवाच, स्मार्ट लाइट्स, स्मार्ट होम, स्मार्ट कार और अब स्मार्ट टायर्स भी, जी हां टायर बनाने वाली कंपनी JK टायर्स एक ऐसा सेंसर लेकर आई है, जो कि आपकी गाड़ी के सभी टायर्स पर पूरी नजर रखेगी और उनका ध्यान भी आइये जानते हैं इस सेंसर के बारे में।

कोहली ने खोला अपना राज़ , मिलता है जब भी मौका करने लगता हूं डांस…

जहां किसी भी गाड़ी के लिए उसके टायर्स का ठीक होना बेहद जरूरी होता है। क्योकिं यदि टायर्स में गड़बड़ है तो इसका असर कार की परफॉरमेंस पर पड़ता है। अक्सर लोग टायर्स पर ध्यान नहीं देते, खराब टायर्स का लगातार इस्तेमाल करते हैं, एयर प्रेशर ठीक नहीं रखते, ऐसे में JK टायर एंड इंडस्ट्रीज एक ऐसा सेंसर लेकर आई है जो टायर्स की केयर में आपकी मदद करेगा, ये सेंसर न केवल टायर्स की देखरेख करेगा बल्कि निगरानी भी रखेगा।

दरअसल जे के टायर ने ट्रील सेंसर्स के जरिए टायर दबाव निगरानी प्रणाली (TPMS) पेश की है। जिसकी मदद से आप अपने टायर्स की रियल टाइम जानकारी जान पाएंगे। इतना ही नहीं इस सेंसर की मदद से आप टायर्स के तापमान का भी पता लगा सकेंगे। इस सेंसर से टायर से जुड़ी परेशानी को पहले से ही जाना जा सकेगा जिससे लिए पहले ही जरूरी उपाये किये जा सकेंगे। टायर में कितनी हवा है इसका भी पता आपको चल सकेगा। इस सेंसर से कंपनी की घरेलू बाजार में स्थिति मजबूत होगी। कंपनी के अनुसार ट्रील सेंसर्स देश में 700 डीलरों के पास उपलब्ध है।

 

 

LIVE TV