जानिए आखिर क्यों सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना हुई गायब ट्विटर से …

नई दिल्ली : कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना ट्विटर पर नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को डी-एक्टिवेट कर दिया है और अपने सभी ट्वीट डिलीट भी कर दिए हैं।

 

दिव्या स्पंदना

 

 

बता दें की इससे पहले उन्होंने अपने ‘बायो’ में कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी का परिचय भी हटा लिया था। ऐसे में सियासी गलियारों में उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हो गई है।

आखिर क्यों पाकिस्तान ने भारत की इफ्तार पार्टी में मेहमानों को धमकाया , जाने मामला…

चर्चा यह भी है कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है। हालांकि कांग्रेस की ओर से या फिर दिव्या स्पंदना की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

देखा जाये तो काफी समय से सोशल मीडिया प्रभारी के पद से दिव्या को हटाए जाने की खबरें आ रही थी, जिसे अफवाह बताया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिव्या ने इस तरह की खबर देनेवाले सूत्रों को गलत बताया था। वहीं, कांग्रेस की मीडिया विंग की तरफ से भी ऐसी कोई औपचारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

दरअसल सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की ‘फैन फॉलोइंग’ बढ़ाने का श्रेय दिव्या को ही दिया जाता है। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने पार्टी में बदलाव के संकेत दिए हैं।

वहीं कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को इसके लिए अधिकृत भी किया जा चुका है। कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी भी कांग्रेस छोड़ चुकी हैं और भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना में शामिल हो चुकी हैं।

LIVE TV