जानिए आखिर क्यों वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय पर मची है गहमा गहमी, दर्ज हो रही हैं एफआईआर

अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री तब्बू की वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय को लेकर चौतरफा विरोध हो रहा है। जारी विरोध के बीच अब इसके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है। वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने और लव जेहाद को बढ़ाने का आरोप लग रहा है।

डायरेक्टर मीरा नायर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में फिल्माए गये कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर रीवा में बीजेपी नेता की ओर से पहली आपत्ति जताई गयी थी। इसी के साथ उन्होंने मामले में नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। दरअसल इस वेब सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर घाट में हुई थी और इसी को लेकर बीजेपी युवा नेता को आपत्ति थी। बीजेपी युवा मोर्चा के नेता गौरव तिवारी का कहना था कि किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यो शूट किये गये। रानी अहिल्याबाई होल्कर ने इस महेश्वर घाट को शिवभक्तों को समर्पित किया लेकिन नेटफ्लिक्स ने इस पावन धरा का इस्तेमाल लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया। गौरव तिवारी ने कहा कि वेब सीरीज के एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फिल्माया गया। जिसमें हिंदू महिला मुस्लिम युवक को प्रेम करती दिख रही है। आखिर इसे मंदिर प्रांगण में क्यों शूट किया गया।

इस विवाद के बाद रीवा में सोमवार को नेटफ्लिक्स के दो अफसरों पर केस दर्ज हुआ। इसी के बीच मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्हें मंदिर में किस वाला सीन मंजूर नहीं है। मिश्रा ने कहा ए सूटेबल बॉय में कुछ भी सूटेबल नहीं है। मंदिर के भीतर ऐसे आपत्तिजनक दृश्य क्यों फिल्माएं गये जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। यह गलत है। इसको लेकर गृह और विधि विभाग के अफसरों की बैठक भी बुलाई गयी। उन्होंने कहा कि, “गृह और विधि विभाग के अधिकारी आज बैठक में विचार कर तय करेंगे कि वेब सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वाॅय’ के निर्माता-निर्देशक और संबंधित ओटीटी प्लेटफार्म के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।”

LIVE TV