जानिए आखिर क्यों राम मंदिर के 2,000 फीट नीचे दबाया जाएगा एक टाइम कैप्सूल

राममंदिर के भूमिपूजन को लेकर इन दिनों अयोध्या में तैयारियों का दौर जारी है। हालांकि इस बीच मंदिर के नीचे एक टाइम कैप्सूल दबाए जाने की बात भी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने इस बारे में बताया है कि राममंदिर के हजारों फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल दबाया जाएगा। टाइम कैप्सूल की बात सामने आने के बाद से ही सभी के मन में यह जिज्ञासा है कि आखिर यह क्या है और इस तरह मंदिर के नीचे इसे दबाए जाने के पीछे क्या कारण और क्या लाभ है।

मीडिया रिपोर्टस में ही इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इस कैप्सूल को मंदिर के नीचे दबाए जाने का कारण है कि भविष्य में मंदिर से जुड़े तथ्यों को लेकर फिर से कोई विवा न हो इसलिए इसे हजारों फीट नीचे दबाया जाएगा। इस कैप्सूल में मंदिर का इतिहास और इससे जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी होगी। एएनआई के मुताबिक राममंदिर को लेकर वर्षों तक चले संघर्ष ने वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को यह सीख दी है। जिसके चलते ही निर्माण स्थल के 2000 फीट नीचे एख टाइम कैप्सूल रखा जाएगा। जिससे भविष्य में यदि कभी भी किसी को भी मंदिर के इतिहास का अध्ययन करना हो तो उसे रामजन्मभूमि से जुड़े तथ्य मिल जाएं और कोई भी नया विवाद न उत्पन्न हो। इस कैप्सूल को एक ताम्रपत्र के अंदर रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें… बाग में आतंकियों का अड्डा, जमीन में गाड़ रखे ग्रेनेड, लॉन्चर और एके 47

यह भी देखें … कासगंज से लापता अधिवक्ता, दो दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस

LIVE TV