जानिए आखिर क्यों बीएमसी तोड़ने जा रही है अमिताभ बच्चन के बंगले की दीवार…

बृहन्मुंबई नगर निगम जिसे शॉर्ट में बीएमसी (BMC)कहते हैं। लेकिन ये एक सरकारी बॉडी है, जो मुंबई शहर की रख-रखाव का काम देखती है। जहां इसके जिम्मे सड़क बनवाने से लेकर कूड़ा उठवाने तक की जिम्मेदारी होती है,  ये सब इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि यही बीएमसी अब अमिताभ बच्चन का जुहू वाला बंगला तोड़ने जा रही है।

 

अभिताभ बच्चन

 

 

मुंबई के चंदन सिनेमा एरिया को लिंक रोड से जोड़ने वाले दन्यानेश्वर मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई जानी है,  फिलहाल वो सड़क 45 फीट चौड़ी, जिसे 60 फीट करना है। जहां  लिए गए इस फैसले में उस पूरी सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा चुकी है, बस दो बंगलों के सामने उसकी चौड़ाई कम रह गई है।

 

मामूली विवाद को लेकर शादी में बाराती और जनाती दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट !

 

और इसकी वजह से आए दिन रोड पर जाम लगा रहता है. इन दो बंगलों में से एक है बिज़नेसमैन के.वी. सत्यमूर्ति का और दूसरा अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा. इसमें भी सत्यमूर्ति का बंगला तोड़ दिया गया गया है, बस अमिताभ बच्चन वाला मामला अटका हुआ है.

अमिताभ बच्चन के पड़ोसी के.वी. सत्यमूर्ति का बंगला 420 स्क्वेयर मीटर्स में फैला हुआ है. इसमें से बीएमसी को रोड के लिए 115 स्क्वेयर मीटर जमीन चाहिए. वहीं अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा से उन्हें 8-9 फीट की जमीन की जरूरत है।

 

जहां इसके लिए दोनों ही लोगों को नोटिस देकर काम शुरू किया गया था. लेकिन सत्यमूर्ति ने अपनी ज़मीन देने से इंकार करते हुए कोर्ट का रुख कर लिया था. इस वजह से रोड बनाने के काम पर कोर्ट ने स्टे लगा दिया था। लेकिन अब कोर्ट ने सत्यमूर्ति की याचिका से स्टे हटा लिया है। जिसकी वजह से उनके बंगले को तोड़ दिया गया है. वहीं अमिताभ बच्चन ने अब तक बीएमसी के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।

 

दरअसल के.वी. सत्यमूर्ति का मानना है कि बीएमसी दोनों बंगलों को तोड़ने में भी भेद-भाव कर रही है. उन्होंने उनकी बिल्डिंग को तोड़ने का काम तो शुरू कर दिया लेकिन प्रतीक्षा को उन्होंने अब तक हाथ नहीं लगाया है।

 

वहीं सत्यमूर्ति का ये भी मानना है कि उनके बंगले को तोड़कर बीएमसी बच्चन पर उनकी जमीन देने का दबाव बना रही है. वहीं बीएमसी के एक अधिकारी का कहना है कि सत्यमूर्ति पहले ही परमिशन से ज़्यादा कंस्ट्रक्शन का काम कर चुके हैं और ऐसे में उन्हें ये जमीन देनी पड़ेगी. उन्होंने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन के बंगले को भी वो जल्द से जल्द तोड़ने वाले हैं.

 

अमिताभ बच्चन के पास कुल पांच बंगले हैं. ‘प्रतीक्षा’, ‘जनक’, ‘वत्स’, ‘जलसा’ और ‘आशियाना’ . प्रतीक्षा वो पहली प्रॉपर्टी है, जो अमिताभ बच्चन ने मुंबई में खरीदी थी. बाद में इस बंगले में उनके माता-पिता रहते थे। अभिषेक और श्वेता का जन्म भी इसी बंगले में हुआ था. इसके बाद अमिताभ बच्चन परिवार समेत अपने दूसरे बंगले ‘जलसा’ में शिफ्ट हो गए हैं। ‘जनक’ उनका ऑफिस और वर्क आउट स्पेस है, वहीं ‘वत्स’ सिटीबैंक को लीज़ पर दी हुई है।

 

 

 

LIVE TV