जानिए अब से मान्य नहीं होगा आपका आधार स्मार्ट कार्ड , बेहद खास हैं वजह…

नई दिल्ली : आधार जारी करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई (UIDAI) ने ट्वीट कर चेतावनी जारी की है। अगर आपने यूआईडीएआई की इस गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो आपका आधार स्मार्ट कार्ड मान्य नहीं होगा।

 

adhar card

 

हम बात कर रहे हैं आधार स्मार्ट कार्ड की, जिसे पीवीसी (PVC) कार्ड या प्लास्टिक आधार कार्ड भी कहा जाता है। आइए जानते हैं कि यूआईडीएआई की पूरी गाइडलाइन क्या है।

 

 

महिला से अवैध संबंध में युवक की हुई संदिग्ध मौत, जांच जारी !

 

बता दें की यूआईडीएआई ने ट्वीट कर चेतावनी जारी की है कि प्लास्टिक आधार या आधार स्मार्ट कार्ड या PVC कार्ड वैलिड नहीं है। इसलिए इसका इस्तेमाल ना किया जाए। अगर आपने भी आधार स्मार्ट कार्ड बनवाया हुआ है, तो ये खबर आपके लिए अच्छी नहीं है क्योंकि अब से ये देश में मान्य नहीं होगा।

दरअसल इससे पहले फरवरी 2018 में यूआईडीएआई ने आधार स्मार्ट कार्ड से संबंधित बयान जारी किया था और इसके नुकसान बताए थे। अथॉरिटी ने कहा था कि ऐसे कार्ड से आपकी आधार डिटेल्स की प्राइवेसी पर खतरा है इसलिए इनका इस्तेमाल ना किया जाए।

 

लेकिन यूआईडीएआई के अनुसार प्लास्टिक आधार कार्ड कई बार काम नहीं करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्लास्टिक आधार की अनऑथराइज्ड प्रिन्टिंग के चलते क्यूआर (QR) कोड अमान्य हो जाता है। इतना ही नहीं, आधार स्मार्ट कार्ड में मौजूद आपकी निजी जानकारी के बिना आपकी अनुमति के शेयर किए जाने का भी खतरा है।

जहां देश में कई लोगों से प्रिन्टिंग के नाम पर 50 रुपये से लेकर 300 रुपये वसूले जा रहे हैं। इसलिए यूआईडीएआई ने ये कदम उठाया। यूआईडीएआई ने अपने बयान में कहा कि ओरिजनल आधार के अलावा एक साधारण पेपर पर डाउनलोड किया हुआ आधार और एमआधार पूरी तरह से वैलिड हैं।

 

 

LIVE TV