जानिए अब टीएम से बिना ATM कार्ड पैसे कैसे निकालें , पढ़े खबर

नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होली से अपने ग्राहकों को बिना एटीएम कार्ड एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा दी है। जहां SBI ने अपनी इस नई सेवा का नाम योनो कैश (YONO Cash)दिया है। वही कई लोग इस बात से परेशान हैं कि आखिर बिना एटीएम कार्ड एटीएम से पैसे कैसे निकलेंगे।

एटीएम

 

जानिए एसबीआई के एटीएम से बिना एटीएम कार्ड पैसे निकालते हैं-

पाकिस्तान में दो हिंदू लड़कियों का अपहरण कर जबरन कराया उनका धर्म-परिवर्तन

बता दें की सबसे पहला काम यह है कि आप अपने एंड्रॉयड या आईफोन में एसबीआई का YONO ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप में आपको 6 अंकों का योनो पिन सेट करना होगा।

जहां इसके बाद आपको बिना एटीएम कार्ड एटीएम से पैसे निकालने के लिए योनो ऐप के जरिए बैंक से अनुरोध करना होगा। इसके लिए आपको योनो ऐप में एक विकल्प मिलेगा।
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक संदेश आएगा जिसमें 6 अंकों का एक पिन मिलेगा।

दरअसल वही इस पिन की वैधता 30 मिनट की होगी यानि पिन आने के 30 मिनट तक आप किसी भी योनो कैश प्वाइंट या एसबीआई के उन एटीएम में पैसे निकालने जा सकते हैं जहां योनो कैश की सुविधा दी गई है। SBI की यह सुविधा फिलहाल देशभर के 16,500 एटीएम पर ही है। आप योनो से पता कर सकते हैं कि योनो कैश प्वाइंट आपके आसपास कहां-कहां पर है।

LIVE TV