जानिए अनिल अंबानी ने 14 महीने में चुकाए 35 हजार करोड़ की देनदारी , वजह हैं बेहद खास…

रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि पिछले 14 महीने में समूह ने 35 हजार करोड़ रुपये की देनदारी को चुका दिया है। इसके अलावा कंपनी आगे भी अपने देनदारी को समय-समय पर चुकाती रहेगी। निवेशकों को भरोसा देते हुए अनिल ने कहा कि एक साल में कंपनी 24, 800 करोड़ रुपये का मूलधन और 10,600 करोड़ रुपये का ब्याज वापस कर चुकी है।

अनिल अंबानी

बता दें की कॉन्फ्रेंस कॉल करने के दौरान अनिल अंबानी ने कहा कि समूह की कंपनियों के बारे में अफवाह फैलाने के कारण शेयर धड़ाम हो गए। रिलायंस ने जिन कंपनियों की देनदारी को चुकाया है, उनमें रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा शामिल हैं। जहां अनिल ने कहा कि विभिन्न अदालतों में लंबित मामलों के चलते समूह को 30 हजार करोड़ रुपये मिलने में पांच से 10 साल की देरी हो गई है। अदालतों में फैसला न होने से समूह को नुकसान हो रहा है।

इन चार राज्यों के राज्यपालों ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

वहीं अनिल अंबनी ने कहा कि उनके समूह को वित्तीय कंपनियों या फिर बैंकों से भी मदद नहीं मिल रही है। 35 हजार करोड़ रुपये जमा करने के बाद भी बीमा कंपनियां, म्यूचुअल फंड कंपनियां, प्रोविडेंट फंड और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों ने पैसा देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। इससे समूह के साथ-साथ इनको भी नुकसान हो रहा है।

LIVE TV