अनुपम खेर की फिल्म स्क्रीनिंग में लड़कियों से छेड़छाड़, बवाल

कोलकाता। कोलकाता में शुक्रवार को जाधवपुर यूनिवर्सिटी में फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ की स्क्रीनिंग थी। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच हंगामा हो गया। फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की कार रोक ली और नारेबाजी करने लगे। ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ पर बवाल, स्क्रीनिंग के 20 मिनट पहले ही शुरू हो गया। हंगामे के बाद पुलिस देर रात तक कैम्पस में ही थी।

फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर अनुपम खेर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को जाधवपुर यूनिवर्सिटी के त्रिगुणा सेन ऑडिटोरियम पहुचना था।

जाधवपुर

जाधवपुर यूनिवर्सिटी पहुंची अभिनेत्री रूपा गांगुली

वहीं दूसरी तरफ फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के चार घंटे बाद अभिनेत्री और बीजेपी की नेता रूपा गांगुली की पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को जाधवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पकड़ लिया था। जब रूपा गांगुली अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाधवपुर यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंची तो उन्हें अन्दर नहीं जाने दिया गया। वह मांग कर रही थीं कि उनकी पार्टी के उन चार कार्यकर्ताओं को उन्हें सौंप दिया जाए जिन पर लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ पर बवाल, स्क्रीनिंग के 20 मिनट पहले ही शुरू हो गया। हंगामे के बाद पुलिस देर रात तक कैम्पस में ही थी।

बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ पर बवाल मचने का कारण

इस फिल्म की स्क्रीनिंग कोलकाता जाधवपुर यूनिवर्सिटी के त्रिगुणा सेन ऑडिटोरियम में चल रही थी। राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण एलुमिनी एसोसिएशन ने फिल्म की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी थी। इसके बावजूद भी स्टूडेंट विंग एबीवीपी ने राजनीतिक रैली की तरह ही स्क्रीनिंग का प्रचार किया।

बीजेपी पर लगे नारे

आर्ट्स डिपार्टमेंट की छात्रा पायल सरकार ने बताया कि जब एबीवीपी के छात्रों को फिल्म की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं मिली, तो उन्होंने कैम्पस में बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उसी हंगामे के दौरान एबीवीपी समर्थकों ने नकुल सिंह की डॉक्यूमेंट्री ‘मुजफ्फरनगर बाकी है’ की स्क्रीनिंग भी रुकवा दी. उनका कहना था कि अगर कैम्पस में वे ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ की स्क्रीनिंग नहीं करा सकते, तो किसी दूसरी फिल्म की भी स्क्रीनिंग नहीं होनी चाहिए।

LIVE TV