इस स्कूल में जाति के आधार पर लगती है क्लास

जाति के आधारलखनऊ| एक ओर सामाजिक सामंजस्य स्थापित करने के लिए देश से जाति व्यवस्था को ख़त्म करने की पुरजोर वकालत हो रही है| वहीं, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक स्कूल ऐसा भी है जिसमें जाति के आधार पर कक्षाएं लग रही हैं| कॉलेज के प्रबंधकों ने शिक्षा को जातिगत आंकड़ों के आधार पर बांट दिया है|

हाथरस के बागला इंटर कॉलेज में जनरल, ओबीसी और एससी के बच्चों के लिए अलग-आलग क्लासरूम बनाई गयी है| जिस कारण विद्यालय में जातिवाद फ़ैल रहा है| इस वजह से बच्चों की शिक्षा पर भी बुरा असर हो रहा है|

जाति के आधार पर हैं क्लास टीचर

इस कॉलेज में प्रिंसिपल ने सभी कक्षाओं के अलग-अलग सेक्शन बनाये है| इनको जनरल, ओबीसी और एससी के आधार पर बनाया गया है| सेक्शन ए में जनरल, सेक्शन बी में ओबीसी और सेक्शन सी में एससी के छात्र-छात्राएं बांट दिये गए हैं| इतना ही नहीं, इन बच्चों की जाति के आधार पर ही इन कक्षाओं में उसी जाति के क्लास टीचर भी नियुक्त किए गए हैं|

हालांकि जब कॉलेज के प्रिंसिपल से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया| उनका कहना था कि बच्चों को उनके आने के साथ ही प्रवेश दिया जा रहा है|

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद हाथरस के जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि मामले में जांच कराकर प्रबंध समिति और कॉलेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी|

LIVE TV