15 दिसंबर से बंद पड़ीं जाजमऊ की 260 टेनरियों पर आज आ सकता है फैसला

पिछले वर्ष 15 दिसंबर से बंद पड़ीं जाजमऊ की 260 टेनरियों की लिए सोमवार को बड़ा फैसला आ सकता है। पता चला है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में लंबे समय से बंद पड़ी टेनरियों की फाइल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दस्तखत कर दिए हैं।

जाजमऊ-की-260-टेनरियों

फाइल को पर्यावरण मंत्रालय को भेज दिया जहां से फाइल उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास गई है। रविवार की छुट्टी होने की वजह से इस फाइल पर जारी सीएम के आदेश को एक दिन बाद सुनाया जाएगा।

बहराइच के कतर्नियाघाट पर बाघ का खौफ, चारा लेकर आ रहे किशोर पर हमला

पिछले एक महीने में प्रदेश सरकार ने जाजमऊ की बंद पड़ी टेनरियों का ताला खोलने को लेकर काफी सक्रियता दिखाई है। लगातार बैठकें हुईं। अब मुख्यमंत्री के साइन वाली फाइल पर्यावरण मंत्रालय से ओके होकर उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी आशीष तिवारी के पास आ गई है।

सूत्रों के अनुसार सीएम ने लगाए नोट में टेनरियों को खोलने का आदेश दिया है। उसके साथ कुछ शर्तें भी लगाई हैं जिन्हें टेनरी संचालकों को मानना होगा।

LIVE TV