जाकिर नाईक का खेल खत्म करने आए सीएम देवेंद्र फडणवीस

जाकिर नाईकमुंबई। डॉक्टर जाकिर नाईक के खिलाफ महाराष्‍ट्र की सरकार ने अहम कदम उठाया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जाकिर नाईक के आतंकी कनेक्शन की जांच के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर को लगा दिया है। सीएम ने इस मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है।

बीते दिनों बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में जाकिर नाईक का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि जाकिर के भाषण सुनकर युवा लड़के आतंकी बन गए। इसके बाद से ही जाकिर के खिलाफ जांच मांग उठ रही थी। देशभर में मुस्लिमों ने भी जाकिर नाईक का विरोध शुरू कर दिया है।

बॉलीवुड और राजनीति की दुनिया से भी जाकिर का विरोध शुरू हो गया है। आज दिन में कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर बांग्लादेश के आतंकी हमले से जाकिर नाईक का कोई भी कनेक्शन मिले तो सरकार को सख्‍त एक्शन लेना चाहिए।

वहीं, ईद के मौके पर सुपरस्टार आमिर खान ने कहा, ‘जो लोग आतंकवाद फैलाते है और जो लोग आतंकवाद करते हैं। उनका मजहब से कोई लेना देना नहीं।’ उधर सूचना प्रसारण मंत्री वैंकैया नायडू ने कहा है कि अखबारों में जाकिर के बारे में जो भी जानकारी सामने आई है, वह आपत्तिजनक है। जाकिर के खिलाफ गृह मंत्रालय इसका विश्लेषण करेगा।

 

 

LIVE TV