भारत को बर्बाद करने आ रहा जाकिर से भी बड़ा खतरा

जाकिर नाइक दिल्ली। इन दिनों भारत और बांग्लादेश में सिर्फ जाकिर नाइक पर चर्चा हो रही है। कोई उसे आतंकवादी बता रहा है तो कोई महज मुस्लिम धर्म प्रचारक। लेकिन एक मुद्दा ऐसा भी है, जो जाकिर नाइक से ज्यादा बड़ा और खतरनाक है।

जानकारों का मानना है कि अगर इस बारे में नहीं सोचा गया तो 14 करोड़ लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी। यह खतरा आतंकवाद से भी ज्यादा भयावह है। अगर इसने अपना कहर बरपाया तो स्थिति संभालना नामुमकिन हो जाएगा।

दरअसल, यह खतरा भूकंप का है। जी हां, बांग्लादेश और पूर्वी भारत के बीच जमीन के भीतर हालात ठीक नहीं हैं। नए शोध में यह बात सामने आई है कि जमीन के अंदर की परतें दरक रही हैं। इससे कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है।

नेचर जियोसाइंस में छपे इस शोध के मुताबिक इस भूकंप से होने वाले नुकसान का पूरा अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है। इसके लिए भी शोध चल रहा है। इस विषय पर न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के भूवैज्ञानिक माइकल स्टेकलर शोध कर रहे हैं।

माइकल बताते हैं, ‘अभी तक के शोध से यह पता चला है कि इस भूकंप से 100 किलोमीटर तक का इलाका प्रभावित होगा। इस इलाके में 14 करोड़ लोग रहते हैं।’ इस धमाके से बांग्लादेश को काफी बड़ा नुकसान होगा। जिस इलाके में भूकंप का अंदेशा है, वह व्यावसायिक इलाका है। यहां पावर प्लांट और नैचुरल गैस साइट हैं।

LIVE TV