जाकिर को मुम्‍बई में नहीं मिली जगह, सफाई देने का नहीं काम आया कोई फार्मूला

जाकिर मुंबई | विवादित मुस्लिम धर्मगुरु और इस्लाम के प्रचारक जाकिर नाइक को मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए जगह ही नहीं मिली। तीन पांच सितारा होटलों और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) ने नाइक को प्रेस कांफ्रेंस के लिए जगह देने से इनकार कर दिया। नाइक अपने तमाम विवादित वीडियो को लेकर चर्चा में हैं और अब सफाई देने के लिए भी वीडियो का ही इस्‍तेमाल करेंगे।

इससे पहले इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि डब्ल्यूटीसी ने गुरुवार के लिए प्रेस कांफ्रेंस करने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन बुधवार को इसे रद्द कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया, “यह बड़ा अजीब और पक्षपातपूर्ण है। आखिर यह हो क्या रहा है? अप्रत्यक्ष तौर पर मुंबई में सभी होटलों से जाकिर को प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए जगह न देने को कहा गया है।”

जाकिर पर मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बनाने का आरोप

आलोचकों का मानना है कि नाइक की इस्लाम के प्रचार वाले भाषण युवकों को कट्टरपंथी बना रहे हैं।

इससे पहले जाकिर के प्रवक्ता ने बताया था कि कम से कम चार होटलों ने प्रेस कांफ्रेंस के लिए जगह देने की पुष्टि कर दी थी और कुछ होटलों ने तो बुकिंग राशि भी ले ली थी। लेकिन अचानक आखिरी मिनट में सभी ने बुकिंग रद्द कर दी।

बाद में बताया गया  कि गुरुवार सुबह 11.30 मुम्‍बई के एक प्राइवेट हाल में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जाकिर पत्रकारों के सवालो का जवाब देगा। लेकिन देर रात एनएनआई के मुताबिक जाकिर नाईक की स्‍काइप के जरिए होने वाली प्रेस कांफ्रेंस कैंसिल कर दी गई है।

 

बांग्लादेश में बीते सप्ताह हुए भयावह आतंकवादी हमला करने वाले आतंकवादियों के कथित प्रेरणास्रोत जाकिर इस समय व्याख्यान देने के लिए सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और अफ्रीका की यात्रा पर हैं।

LIVE TV