जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर योगी सरकार पर बरसे अजय कुमार लल्लू, कही ये बड़ी बात

बागपत: बागपत जिले में जहरीली शराब से हुई 7 लोगों की मौत को लेकर कांग्रेस यूपी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधा है उन्होने का है कि जहरीली शराब से गरीब मर भी रहा है और सरकार कार्यवाई के नाम पर उन्हें जेल भी भेज रही है। यही सच्चाई है।


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट करके कहा कि जहरीली शराब से बागपत में मरे इन नौजवानों के परिवारों को क्या सरकार संभाल पायेगी? दे पायेगी इनके बच्चों के शिक्षा का खर्च। यह सवाल जब सरकार से करिए तो उसे सांप सूंघ जाता है।

जहरीली शराब से गरीब मर भी रहा है और सरकार कार्यवाई के नाम पर उन्हें जेल भी भेज रही है। यही सच्चाई है।

उन्होंने आगे कहा,आज बागपत जनपद के बागपत तहसील के चमरावल गांव में जहरीली शराब से मारे गए लामु, सुशील, बबलू ,श्यामलाल, शिवकुमार के परिजनों से मिलकर उनका दर्द साझा किया। परिजनों का कहना है कि अभी तक शासन की ओर से कोई राहत नहीं मिली है। यहां सत्ता के संरक्षण में जहरीली शराब का खेल चल रहा है।

उन्होने कहा इन परिवारों का बुरा हाल है, इनका कहना है कि यह जहरीली शराब का खेल बंद होना चाहिए। घर बर्बाद हो रहे है, बच्चे अनाथ हो रहे है। सरकार खानापूर्ति में व्यस्त है।

LIVE TV