जहरीली शराब से मृतकों की संख्या 21 हुई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जहरीली शराबलखनऊ। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एटा के जिलाधिकारी अजय कुमार यादव ने बताया कि जिले के अलीगंज तहसील में शुक्रवार रात जहरीली शराब पीने से 21 लोगों के मरने की सूचना है। इनमें 11 का पोस्टमार्टम एटा तथा पांच का सैफई में कराया जा चुका है, जबकि शेष का पोस्टमार्टम कराया जाना है। उन्होंने बताया कि स्थिति की निगरानी के लिए एडीएम प्रशासन को मौके पर ही तैनात किया गया है।

जहरीली शराब मामले का मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय शंकर राय ने बताया कि पुलिस ने देर रात घटना के मुख्य आरोपी श्रीपाल को नयागांव क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि विभाग के छह अन्य अधिकारियों व आरक्षियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है, जिसके बाद अलीगंज थाना में प्रभारी मुकेश कुमार सहित निलंबित पुलिसकर्मियों की संख्या सात हो गई है।

मुकेश कुमार के अतिरिक्त निलंबित अन्य पुलिसकर्मियों में एसआई योगेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी भगत सिंह, ओमप्रकाश व टुकीराम तथा आरक्षी भगवान सिंह व महेशचंद्र शामिल हैं।

LIVE TV