इस पानी को आरओ नही लाशें करती है फ़िल्टर, लेकिन जीना है तो पीना है   

जहरीला पानीराजघाट। राजस्थान के धौलपुर से कुछ किलोमीटर दूर एक गांव है राजघाट। यहां से चंबल नदी बहती है। लेकिन इस गांव की स्थिति जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस गांव में टीवी और मोबाइल दोनों है लेकिन बिजली नहीं है। गांव वासियों के मुताबिक सड़के तो उन्होंने केवल शहर में ही देखी है। इतना ही नही पानी का कोई और सोर्स मौजूद न होने के कारण स्थानियों को चंबल नदी से पानी भरना पड़ता है जिसमे पहले ग्रामीणों को बहकर आई लाशों को कोने करना पड़ता है।

जहरीला पानी

बता दें इस गांव के लोग रोज उस नदी का पानी इस्तेमाल करते है जिसमे जानवरों की लाशें ऊपर ही तैरती नजर आती है।

स्थानियों ने बताया कि उन्हें पानी भरते समय जानवरों की लाशों के सिवा मगरमच्छ भी नज़र आते हैं। लेकिन पानी का कोई और सोर्स मौजूद न होने के कारण वो डंडे से लाशों को किनारे कर पानी भार लेते है। कई बार तो मगरमच्छ पानी भरते लोगों को अपना निवाला भी बना चूके है।

उन्होंने बताया कि गांव में फ़ोन और टीवी हैं लेकिन लम्बे समय से बिजली नहीं आई। उन्हें अपने फ़ोन को चार्ज करने के लिए रोज राजघाट से बाहर जाकर बिजली के खम्बों पर लटके तारों का सहारा लेना पड़ता है।

ग्रामीणों ने अपने गांव की सबसे बड़ी समस्या का जिक्र करते हुए बताया कि कोई भी राजघाट में अपनी बेटी भेजने को तैयार नहीं हैं। जिस कारण पिछले 20 सालों में इस गांव में बस 2 शादियां हुई हैं। लोग 35-40 साल के हुए जा रहे हैं और शादी होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।

LIVE TV