बांदा में जहरीला पदार्थ खाने से पांच लोगों की हालत बिगड़ी

जहरीला पदार्थ बांदा।  उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अलग-अलग घटनाओं में जहरीला फल और पदार्थ खाने से तीन सगे भाई-बहनों समेत पांच लोगों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि तिंदवारी थाने के भुजरख गांव में रविवार की शाम तीन मोतीलाल के दो बेटे सत्येंद्र (7), अंशु (5) और बेटी कौशल्या (9) खेतों की तरफ गई थी, वहां पड़े किसी जहरीले फल खाने से तीनों की हालत बिगड़ गई।

सूत्रों ने बताया कि घरेलू कलह के चलते खुरहंड़ गांव में नीलू (22) पत्नी वीरेंद्र और बांदा शहर के मुहल्ला बिजली खेड़ा में रज्जू (28) अपनी पत्नी से विवाद कर जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीले फल और पदार्थ के सेवन से सभी पांच लागों की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें इलाज के लिए देर रात सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LIVE TV