जल्द शुरू होगी डीडीयू में ऑनलाइन क्लासेज, ई-कंटेंट तैयार करेगा विश्वविद्यालय

गोरखपुर विश्वविद्यालय में सप्ताह भर बाद ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी। अभी ये 45 दिनों तक चलाई जाएंगी, इसके बाद हालात की समीक्षा की जाएगी। स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष को छोड़कर दूसरे सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई शुरू होगी। प्रदेश स्तर पर तैयार हो रहे ई-कंटेंट में विश्वविद्यालय भी भागीदार बनेगा, तीन विषयों की जिम्मेदारी शासन स्तर से दी गई है।

इसे भी पढ़ें- तीन सितंबर से शुरू होंगी स्नातक व परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं
कुलपति प्रोफेसर वीके सिंह ने बताया कि कोरोना का संकट अभी बना हुआ है। शासन ने अगस्त में क्लास शुरू करने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेज चलने का फैसला किया गया है। यह सितंबर के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो ऑनलाइन व ऑफलाइन मिश्रित क्लास शुरू की जाएंगी। परिस्थितियां सामान्य होने पर अक्टूबर या नवंबर महीने से पूर्व की भांति कक्षाएं भी शुरू होंगी।
प्रदेश स्तर पर विकसित हो रहा है ई-कंटेंट पोर्टल
कुलपति ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण बढ़ा है। ऐसे में शासन ऑनलाइन क्लास और सोशल मीडिया के जरिए पढ़ाई को तरजीह दे रहा है। शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर एक ई-कंटेंट पोर्टल भी बनाया गया है। इस पोर्टल में सभी विषयों के पाठ्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। यह पोर्टल छात्रों के लिए मुफ्त में मुहैया होगा। किसी भी विश्वविद्यालय के छात्र इससे पढ़ाई कर सकते हैं।
 
तीन विषयों के कंटेंट तैयार करेगा विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय के शिक्षक प्राणी विज्ञान, राजनीति विज्ञान और पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय का प्रदेश स्तरीय ई-कंटेंट तैयार करेंगे। इस सामग्री को ही प्रदेश के छात्र अध्ययन करेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। विषयवार शिक्षकों को अलग-अलग टॉपिक दे दिए हैं।
 
पाठ्यक्रम में बदलाव और मिड टर्म परीक्षा पर मांगे सुझाव
कुलपति ने विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर पाठ्यक्रम व प्रायोगिक कक्षाओं की संरचना में बदलाव पर सुझाव मांगे हैं। इसके अलावा उन्होंने सेशनल या मिड टर्म परीक्षा कराने पर भी सुझाव मांगा है।

LIVE TV